Sunday, September 1, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसस्ता होगा OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन, OnePlus 11 5G के मुकाबले कम...

सस्ता होगा OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन, OnePlus 11 5G के मुकाबले कम होगी कीमत


ऐप पर पढ़ें

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus अगले महीने 7 फरवरी को अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 लॉन्च करने जा रही है। अब सामने आया है कि इस दिन होने वाले लॉन्च इवेंट में ही OnePlus 11R 5G भी लॉन्च होगा। यानी कि अगले महीने दो-दो नए वनप्लस खरीदने का मौका भारतीय ग्राहकों को मिलने वाला है। 

7 फरवरी को वनप्लस क्लाउड इवेंट में OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G के अलावा OnePlus Buds Pro 2 TWS इयरफोन्स और नया OnePlus TV मॉडल भी लॉन्च हो सकता है। कंपनी OnePlus 11 5G तो चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है लेकिन OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशंस अब तक सामने नहीं आए हैं। 

सबसे पावरफुल कैमरा प्रोसेसर वाला सबसे सस्ता फोन हो सकता है OnePlus 11, लीक हुई कीमत

कम हो सकती है OnePlus 11R 5G की कीमत

भारतीय मार्केट में वनप्लस के फ्लैगशिप डिवाइस के तौर पर OnePlus 11 5G लॉन्च किया जाएगा, ऐसे में दूसरा डिवाइस फीचर्स के मामले से इससे कम पावरफुल होगा। ऐसा है तो OnePlus 11R 5G की कीमत भी फ्लैगशिप मॉडल के मुकाबले कम होगी। यानी कि दमदार कैमरा और परफॉर्मेंस के लिए यूजर्स को फ्लैगशिप डिवाइस से कम कीमत में एक और विकल्प मिलेगा। 

इतनी कीमत पर आ सकता है OnePlus 11R 5G

हाल की रिपोर्ट्स में संकेत मिले हैं कि OnePlus 11R 5G की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट के लिए 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, डिवाइस का हाई-एंड 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरियंट 45,000 रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकेगा। संकेत मिले हैं कि चीन में यह फोन OnePlus Ace 2 नाम से लॉन्च किया जाएगा।

OnePlus TV की कीमत हो गई कम, 12 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका

ऐसे हो सकते हैं OnePlus 11R 5G के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 11R 5G में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16GB तक रैम और 256GB तक का स्टोरेज मिल सकता है। साफ है कि इसमें भी Android 13 पर आधारित OxygenOS सॉफ्टवेयर मिलेगा। 

कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम में 50MP मेन सेंसर दिया जाएगा। कैमरा मॉड्यूल में 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए नए डिवाइस में 16MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस डिवाइस की 5000mAh बैटरी को भी 100W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments