Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसस्ता 5G iPhone, सिर्फ ₹20499 में मिल रहा 60 हजार का छोटू...

सस्ता 5G iPhone, सिर्फ ₹20499 में मिल रहा 60 हजार का छोटू मॉडल; ऑफर 31 तक


Flipkart ईयर एंड सेल में कई स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है, लेकिन एक ऑफर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, खासतौर से आईफोन लवर्स का। सेल में महंगा 5G iPhone मात्र 20,499 रुपये में मिल रहा है। जी हां, ये सपना नहीं बल्कि हकीकत है। सेल में आपका भी iPhone खरीदने का सपना सच हो सकता है, वो भी कम कीमत में। चलिए देर न करते हुए बताते हैं इस शानदार iPhone ऑफर के बारे में सबकुछ…

22 हजार सस्ता मिल रहा 5G iPhone

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 mini 5G इस समय बंपर छूट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको फोन के 64 GB स्टोरेज वेरिएंट पर मिल रहे ऑफर के बारे में बता रहे हैं। 59,900 रुपये एमआरपी वाला ये छोटू साइज वाला 5G iPhone फ्लिपकार्ट पर 21,901 रुपये की छूट के साथ मात्र 37,999 रुपये में मिल रहा है।

₹23000 में खरीदें लाख रुपये का 55 inch Smart TV; 4K डिस्प्ले और 30W साउंड भी

फोन पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदी कर 5% की छूट पा लाभ लिया जा सकता है। फ्रीबीज के तौर पर फोन के साथ मात्र 1 रुपये में OTTplay Premium का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसमें SonyLIV, Zee5, Lionsgate Play, ShemarooME, ShortsTV का एक्सेस मिलता है।

फ्लिपकार्ट फोन पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। यानी अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप iPhone 12 mini 5G पर 17,500 रुपये की अतिरिक्त छूट का लाभ उठा सकते हैं। मान लीजिए अगर आपको पूरे एक्सचेंज बोनस का लाभ मिल जाता है, तो आप फोन में 20,499 रुपये में खरीद सकते हैं। जो कि 5G आईफोन के लिए बुरी डील नहीं है।

₹9499 में लें 200MP कैमरे वाला Infinix Zero Ultra, 12 min में होगा चार्ज; 50 हजार है MRP

iPhone 12 mini 5G में क्या है खास

फोन में 5.4 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, A14 बायोनिक चिपसेट मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सेल के दो रियर कैमरे है और सेल्फी के लिए भी फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कैमरे में ढेर सारे मोड का सपोर्ट मिल जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments