Monday, January 13, 2025
Google search engine
HomeNationalसस्ती बुलेट देख डोला दारोगा के बेटे का दिल, OLX पर हुआ...

सस्ती बुलेट देख डोला दारोगा के बेटे का दिल, OLX पर हुआ सौदा, फिर गायब हो गई बाइक


ऐप पर पढ़ें


उत्तर प्रदेश के आगरा में ठग ने फिल्मी अंदाज में दारोगा के बेटे से ठगी को अंजाम दिया। शातिर बदमाश ने दरोगा के बेटे को ओएलएक्स पर बाइक बेची। बाइक की डिलीवरी भी  दे दी। बाद में एनओसी देने आने के बहाने गूगल लोकेशन मांगी। दरोगा के बेटे ने जैसे ही घर की लोकेशन भेजी वैसे ही आरोपी आया और बाइक में दूसरी चाभी लगाकर बाइक लेकर फुर्र हो गया। पीड़ित ने शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक ट्रांजिस्ट हास्टल पुलिस लाइन निवासी दरोगा घनश्याम बिंद मलपुरा थाने में तैनात हैं। उनके बेटे मंगल सिंह ने दो दिसंबर को ओएलएक्स पर बुलट का विज्ञापन देखा था। उन्हें बाइक पसंद आई तो उन्होंने विज्ञापन पर दिए नंबर से संपर्क किया। विज्ञापन देने वाले ने अपना नाम दिनेश कुमार बताया। उसने जानकारी दी कि मूलत: हाथरस का निवासी है और मीडिया कर्मी है।

उसने बताया कि वो बाराबंकी में नौकरी कर रहा है और बाइक लेने बाराबंकी बुलाया। मंगल छह दिसंबर को अपने मौसेरे भाई शैलेष के साथ बाराबंकी पहुंचा। बाइक का सौदा 90 हजार रुपये में हुआ। मंगल ने 20 हजार नकद दिए और बाकी की रकम उसके कहने पर मैनपुरी निवासी किसी क्षितिज दीक्षित के खाते में ट्रांसफर कर दिए और बाइक लेकर आगरा आ गया। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments