Home Life Style सस्ती लिपस्टिक भी दिखेगी महंगी, जब इस्तेमाल से पहले करेंगी सही लेयरिंग, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

सस्ती लिपस्टिक भी दिखेगी महंगी, जब इस्तेमाल से पहले करेंगी सही लेयरिंग, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

0
सस्ती लिपस्टिक भी दिखेगी महंगी, जब इस्तेमाल से पहले करेंगी सही लेयरिंग, ये है स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

[ad_1]

Perfect Lipstick Layering Guide: लिपस्टिक लगाने का मजा तब आता है, जब उसका शेड खूबसूरती से उभरकर आए और पूरे दिन टिका रहे. लेकिन अक्सर महिलाएं शिकायत करती हैं कि लिपस्टिक या तो स्मज हो जाती है या उसका रंग उतना ब्राइट नहीं लगता जितना शुरूआत में था. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो आपको लिपस्टिक के सही लेयरिंग टेक्निक को जानना होगा. जी हां, सही लेयरिंग से आपकी रेगुलर लिपस्टिक भी किसी हाई-एंड ब्रांड की तरह महंगी और खूबसूरत दिख सकती है.

लेयरिंग क्यों है जरूरी?
लिपस्टिक का असली रंग तभी निखरता है जब आपके लिप्स की सतह एकदम स्मूथ हो. दाग-धब्बे, ड्राईनेस या फ्लेकी स्किन शेड को फीका कर सकती है. सही लेयरिंग से न केवल लिपस्टिक का रंग और फिनिश बेहतर होता है, बल्कि यह लंबे समय तक टिकता भी है.

सही लेयरिंग का तरीका: स्टेप-बाय-स्टेप गाइड(Perfect Lipstick Layering Step-By-Step Guide)-

एक्सफोलिएशन से करें शुरुआत-
लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को एक्सफोलिएट करना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप घर पर बना शुगर स्क्रब इस्तेमाल कर सकती हैं. एक चम्मच शहद और थोड़ी चीनी मिलाकर हल्के हाथों से लिप्स पर रगड़ें. इससे डेड स्किन हट जाएगी और आपके लिप्स स्मूथ हो जाएंगे.

मॉइस्चराइजर या लिप बाम लगाएं-
एक्सफोलिएशन के बाद, लिप्स को हाइड्रेट करना जरूरी है. इसके लिए एक हल्का मॉइस्चराइजर या लिप बाम लगाएं. यह आपके लिप्स को मुलायम बनाएगा और लिपस्टिक को स्मूद बेस देगा.

कंसीलर या फाउंडेशन का करें इस्तेमाल-
अगर आप चाहते हैं कि आपकी लिपस्टिक का असली रंग उभरकर आए, तो लिप्स पर थोड़ा कंसीलर या फाउंडेशन लगाएं. यह आपके नेचुरल लिप कलर को न्यूट्रल कर देगा और लिपस्टिक का शेड और भी ब्राइट दिखेगा.

लिप लाइनर का कमाल-
लिप्स को परफेक्ट शेप देने के लिए लिप लाइनर का इस्तेमाल करें. यह न केवल आपकी लिपस्टिक को सीमाओं में बनाए रखेगा, बल्कि इसे लंबे समय तक टिकाऊ भी बनाएगा. लिप लाइनर का शेड लिपस्टिक के रंग से मेल खाता होना चाहिए.

फिनिशिंग टच दें-
लिपस्टिक को सेट करने के लिए थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. यह आपकी लिपस्टिक को लंबे समय तक टिकाऊ बनाएगा और स्मजिंग से बचाएगा.

लिपस्टिक लेयरिंग के फायदे-
इस तरह जब आप कंसीलर और लाइनर के साथ लिपस्टिक लगाएंगी तो आपकी लिपस्टिक का असली रंग उभरकर आता है. यही नहीं, सही लेयरिंग से लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिकी रहती है. मॉइस्चराइजर और एक्सफोलिएशन से लिप्स स्मूथ रहती है और आपका साधारण लिपस्टिक भी महंगा और हाई-क्लास दिखता है.

लिपस्टिक का शेड तभी खूबसूरत दिखता है, जब लिप्स को अच्‍छी तरह से प्रिपेयर किया गया हो. अब जब आप सही लेयरिंग का तरीका जान चुकी हैं, तो अगली बार लिपस्टिक लगाने से पहले इसे जरूर आजमाएं. यकीन मानिए, आपके रेगुलर लिपस्टिक का लुक ऐसा लगेगा, जैसे आपने किसी हाई-एंड ब्रांड का प्रोडक्ट इस्तेमाल किया हो.

[ad_2]

Source link