Home Tech & Gadget सस्ते प्लान ने कराई मौज, डेली 3जीबी डेटा और तीन महीने हॉटस्टार फ्री, रोज का खर्च 18 रुपये से भी कम

सस्ते प्लान ने कराई मौज, डेली 3जीबी डेटा और तीन महीने हॉटस्टार फ्री, रोज का खर्च 18 रुपये से भी कम

0
सस्ते प्लान ने कराई मौज, डेली 3जीबी डेटा और तीन महीने हॉटस्टार फ्री, रोज का खर्च 18 रुपये से भी कम

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

कम कीमत में तगड़ा प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो वोडाफोन-आइडिया (Vi) का 499 रुपये वाला प्लान आपके लिए बेस्ट है। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। वोडा का यह प्लान कई शानदार अडिशनल बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें तीन महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। प्लान में कंपनी Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस दे रही है। 

कंपनी का मूवीज और टीवी ऐप 200 से ज्यादा टीवी चैनल और 5 हजार से ज्यादा मूवीज ऑफर करता है। प्लान में कंपनी बिंज ऑल नाइट बेनिफिट भी दे रही है। इसमें यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। प्लान में डेटा डिलाइट्स भी दिया जा रहा है। इसमें वोडाफोन-आइडिया अपने यूजर्स को हर महीने 2जीबी बैकअप डेटा ऑफर कर रहा है। डेटा डिलाइट बेनिफिट के लिए आपको अपने फोन से 121249 पर कॉल करना होगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस हिसाब से 499 रुपये वाले इस प्लान का डेली खर्च 499/28 = 17.82 रुपये हो जाता है। 

रोज 4जीबी डेटा के लिए बेस्ट है यह सस्ता प्लान

वोडाफोन-आइडिया का 475 रुपये वाला प्लान हर दिन 4जीबी डेटा ऑफर करता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। प्लान में आपको रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है।

मोटोरोला का सबसे पतला वॉटरप्रूफ फोन फिर हुआ सस्ता, 5 जनवरी तक गजब ऑफर

वोडा का यह प्लान भी बिंज ऑल नाइट और डेटा डिलाइट बेनिफिट ऑफर करता है। खास बात है कि यह प्लान भी 200 से ज्यादा टीवी चैनल और 5 हजार से ज्यादा मूवी वाले Vi Movies & TV ऐप के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इस प्लान में अलग से कोई भी ओटीटी सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा।   

(Photo: Netzi)

[ad_2]

Source link