Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसस्ते प्लान में OTT का मजा! SonyLIV और Disney+ Hotstar फ्री, कीमत...

सस्ते प्लान में OTT का मजा! SonyLIV और Disney+ Hotstar फ्री, कीमत ₹82 से शुरू


ऐप पर पढ़ें

ढेरों ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनसे रीचार्ज करने पर सब्सक्राइबर्स को OTT सेवाओं का फायदा अलग से मिलता है। लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने चुनिंदा प्लान्स के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन का फायदा दे रही हैं लेकिन सबसे सस्ते डाटा वाउचर Vi की ओर से ऑफर किए जा रहे हैं। 100 रुपये से कम कीमत वाले डाटा वाउचर्स के साथ भी वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को SonyLIV का फायदा फ्री मिल रहा है। कई प्लान्स Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी देते हैं। 

82 रुपये वाला Vi डाटा वाउचर

वोडाफोन आइडिया यूजर्स सबसे सस्ता 82 रुपये वाला डाटा वाउचर चुन सकते हैं, जिसके साथ 14 दिनों के लिए 4GB डाटा दिया जा रहा है। यह प्लान डाटा बेनिफिट्स के अलावा SonyLIV मोबाइल का सब्सक्रिप्शन भी 28 दिनों के लिए ऑफर करता है। इस OTT प्लेटफॉर्म पर ढेरों मूवीज, लाइव स्पोर्ट्स और टीवी शोज देखने को विकल्प मिलता है। 

28 दिन का रीचार्ज प्लान, सालभर के लिए Disney+ Hotstar फ्री और एक्स्ट्रा डाटा भी

151 रुपये वाला Vi डाटा वाउचर

पूरे एक महीने (30 दिन) की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस 151 रुपये के रीचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 8GB डाटा मिलता है। इससे रीचार्ज करने वालों को तीन महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म पर ढेरों मूवीज, लोकप्रिय शोज और एक्सक्लूसिव कंटेंट देखने का विकल्प यूजर्स को दिया जाता है। 

698 रुपये वाला Vi डाटा वाउचर

लंबे वक्त के लिए OTT बेनिफिट्स चाहते हैं तो Vi के 698 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और 10GB डाटा का फायदा इससे मिलता है। अच्छी बात यह है कि इस डाटा वाउचर के साथ सालभर के लिए SonyLIV मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन सभी डाटा वाउचर्स से रीचार्ज की स्थिति में एक ऐक्टिव प्लान होना जरूरी है। 

Airtel ने लॉन्च किया सस्ता रीचार्ज प्लान, 35 दिनों तक डाटा, फ्री कॉलिंग और कई फायदे

ऊपर बताए गए डाटा वाउचर्स के अलावा भी कई Vi प्लान हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। ये प्लान्स डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली SMS जैसे फायदे भी देते हैं। कंपनी केवल 28 दिन के रीचार्ज प्लान में सालभर के लिए Disney+ Hotstar का फायदा दे रही है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments