Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetसस्ते में खरीदना चाहते हैं धांसू Smartwatch तो बस करें थोड़ा इंतज़ार,...

सस्ते में खरीदना चाहते हैं धांसू Smartwatch तो बस करें थोड़ा इंतज़ार, आ रही स्टाइलिश वॉच


ऐप पर पढ़ें

itel भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही इस कैटेगरी में नई Itel Icon 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च करेगी, जिसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के माध्यम से बेचा जाएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुई itel Icon स्मार्टवॉच की जगह लेगी। उम्मीद है कि itel Icon 2 smartwatch की कीमत बजट में होगी लेकिन इसमें प्रीमियम फीचर्स दिए जाएंगे। 

 

itel Icon 2 smartwatch कीमत अभी पता नहीं है लेकिन आईटेल आइकन 2 स्मार्टवॉच प्रीमियम सुविधाओं के साथ आने के लिए तैयार है। जल्द ही वॉच आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है। आईटेल आइकन 2 स्मार्टवॉच पिछले साल लॉन्च हुए आईटेल आइकन की जगह लेगी। इसमें एक गोलाकार डायल है और फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 2,095 रुपये है। आईटेल आइकॉन 2 की कीमत भी बजट में होने की उम्मीद है, जिससे यह भारत में उपभोक्ताओं के लिए एक किफायती ऑप्शन बन जाएगी।

 

Samsung ने चोरी-छिपे ₹2000 सस्ता किया 10,000 रुपये वाला ये फोन, धाकड़ फीचर्स देख तुरंत खरीद लेंगे

 

itel Icon 2 Smartwatch के फीचर्स

91मोबाइल्स के मुताबिक इसमें ‘सेगमेंट-फर्स्ट फंक्शनल रोटेटेबल क्राउन’ की सुविधा दी गई है। आईटेल आइकन 2 स्मार्टवॉच के डिस्प्ले में 550 निट्स ब्राइटनेस होगी।

 

itel Icon Smartwatch स्पेक्स, फीचर्स

आईटेल आइकॉन में 240×240 पिक्सल रेजोल्यूशन और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.38-इंच एचडी डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में 100 से अधिक वॉच फ़ेस हैं। स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 12 दिनों तक चलती है।

इस स्मार्टवॉच पर आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और स्लीप साइकल ट्रैकिंग मिलती है।

आईटेल आइकन स्मार्टवॉच पर चलना, दौड़ना, साइकिल चलाना, स्किपिंग और बैडमिंटन जैसे 50 स्पोर्ट्स मोड हैं। स्मार्टवॉच को पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग भी मिली है।

 

Airtel यूजर्स को जोर का झटका! महंगे होने वाले हैं प्रीपेड-पोस्टपेड सभी Plans, चेयरमैन ने दी जानकारी

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments