Home Tech & Gadget सस्ते में फोन खरीदना पड़ जाएगा महंगा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

सस्ते में फोन खरीदना पड़ जाएगा महंगा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

0
सस्ते में फोन खरीदना पड़ जाएगा महंगा, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां?

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अक्टूबर महीने की शुरुआत ही लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Amazon और Flipkart पर फेस्टिव सेल के साथ हुई है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स बंपर डिस्काउंट पर खरीदने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है। सेल में ढेरों स्मार्टफोन्स भी ओरिजनल प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप भी नया फोन सस्ता मिलने के चक्कर में ऑर्डर करने जा रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें। 

डिस्काउंट पर स्मार्टफोन्स देखते ही अक्सर यूजर्स ज्यादा दिमाग लगाए बिना फटाफट ऑर्डर कर देते हैं। कई स्मार्टफोन्स का स्टॉक सीमित समय के लिए आता है और चंद मिनटों में खत्म हो जाता है। यही वजह है कि ग्राहकों को ज्यादा सोचने का वक्त नहीं मिलता। जल्दबाजी में सस्ता फोन खरीदने का फैसला आपपर भारी पड़ सकता है और बाद में महंगा साबित हो सकता है। आपको नीचे बताई गईं गलतियां नहीं करनी चाहिए। 

तनाव और डिप्रेशन का पता लगा सकता है आपका स्मार्टफोन, ऐसे इस्तेमाल करें फीचर

लालच में फोन की खरीददारी 

अगर आप स्मार्टफोन के फीचर्स देखते के बजाय उसपर मिल रहे सबसे बड़े डिस्काउंट के झांसे में आ रहे हैं तो बाद में पछताना पड़ सकता है। संभव है कि आपको अच्छे कैमरा फोन की जरूरत हो लेकिन सबसे बड़ी छूट पर मिल रहे फोन का कैमरा ही उसकी सबसे कमजोर कड़ी हो। ऐसे में लालच छोड़कर पहले फोन के रिव्यू और स्पेसिफिकेशंस पर गौर करें और उसके बाद ऑर्डर प्लेस करें। 

आफ्टर-सेल सर्विस को भुलाना

फोन को खरीदने के बाद हर यूजर यही चाहता है कि उसे कंपनी के सर्विस सेंटर तक ना ले जाना पड़े, लेकिन अगर यह जरूरत पड़ती है तो आपके आस-पास ब्रैंड का सर्विस सेंटर होना जरूरी है। आफ्टर-सेल सर्विस यानी डिवाइस की बिक्री के बाद कंपनी यूजर्स को कैसी सुविधाएं और रिपेयरिंग विकल्प देती है, इसकी जांच करना जरूरी है। पता चला आपने ऐसे ब्रैंड का फोन खरीद लिया जिसका सर्विस सेंटर आपके घर से दूर-दूर तक नहीं है तो परेशान होना पड़ेगा। 

स्टोरेज खत्म होने के झंझट से मिलेगी छुट्टी, इन बातों का ध्यान रखें आप

कनेक्टिविटी को अनदेखा करना

सस्ते के चक्कर में अगर आप 4G स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो संभव है कि उसे कुछ महीने बाद ही अपडेट करना पड़े। दरअसल, भारत में जियो और एयरटेल ने 5G सेवाएं रोलआउट कर दी हैं लेकिन इनका फायदा केवल 5G स्मार्टफोन्स में मिल रहा है। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन नहीं है तो 4G फोन के साथ आपको हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा नहीं मिल सकता और नया फोन खरीदना ही होगा। बेहतर होगा कि आप 5G फोन ही खरीदें। 

पुराने एंड्रॉयड वर्जन वाला फोन

सेल के चक्कर में अगर आप ऐसा स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, जो पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर काम करता है तो इसे ज्यादा अपडेट्स नहीं मिलेंगे। उदाहरण के लिए, Android 12 पर काम करने वाले फोन के लिए Android 14 आखिरी OS अपडेट हो सकता है। यानी सालभर के बाद ही आपको नए फीचर्स मिलना बंद हो जाएंगे। तय करें कि आपका नया फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड OS के साथ आए।

[ad_2]

Source link