Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसस्ते हुए Smart TV, आधी कीमत में मिल रहे ये 5 मॉडल;...

सस्ते हुए Smart TV, आधी कीमत में मिल रहे ये 5 मॉडल; सबसे सस्ता ₹7999 में


बड़ी स्क्रीन वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं क्रिसमस से पहले आपके पास बेहतरीन मौका है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Saving Days Sale आज से शुरू हो गई है, जिसमें प्रीमियम ब्रैंड्स के महंगे टीवी आधी कीमत पर मिल रहे हैं। हम बेस्ट 5 स्मार्ट टीवी डील्स एकसाथ लेकर आए हैं।

Thomson Alptha HD Ready LED Smart TV

थॉमसन के इस टीवी में लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है और पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 6,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। 14,999 रुपये कीमत वाले इस टीवी को सेल के दौरान 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और बैंक डिस्काउंट्स भी दिए गए हैं।

Mi 5A HD Ready LED Smart TV

शाओमी के इस स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में 24,999 रुपये है लेकिन इसे सेल में 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। एंड्रॉयड TV ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस स्मार्ट टीवी को खरीदते वक्त पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 11,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके डिस्प्ले पैनल पर 2 साल की वारंटी मिल रही है।

पहली बार! 5000 रुपये से कम में मिल रहा है OnePlus Smart TV, साइज पूरे 32 इंच

Realme NEO HD Ready LED Smart TV

टेक कंपनी रियलमी के Realme NEO स्मार्ट टीवी में लाइनक्स OS मिलता है और इसके डिस्प्ले पैनल पर 2 साल की वारंटी मिल रही है। भारत में इसकी कीमत 21,999 रुपये है और सेल के दौरान यह 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट्स के साथ इसपर 9,000 रुपये से ज्यादा की छूट का फायदा मिल सकता है।

Hisense E4G Series HD Ready Smart TV

एंड्रॉयड TV ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी पर पूरे 55 पर्सेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 24,990 रुपये कीमत वाले इस स्मार्ट टीवी को सेल के दौरान 10,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और इसपर 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पुराने टीवी के बदले मिल सकता है और बैंक कार्ड डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं।

15 हजार रुपये वाला स्मार्ट टीवी केवल 2000 रुपये में, ऐसे मिलेगा डील का फायदा

Vu Premium TV HD Ready 

Vu के बेजल-लेस फ्रेम वाले इस टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले 1366×768 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है। यह स्मार्ट टीवी लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। इस टीवी की कीमत 20,000 रुपये है लेकिन सेल में यह केवल 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसपर बैंक ऑफर्स के अलावा 9,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments