ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग भारत में अलग-अलग सेगमेंट में ढेरों विकल्प देते हुए अपना मार्केट तेजी से बढ़ा रही है और अब M-सीरीज का नया फोन Samsung Galaxy M34 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को कंपनी ने बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया है और इसमें बड़े डिस्प्ले के अलावा 50MP ट्रिपल कैमरा से लेकर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6000mAh की बैटरी दी गई है।
सैमसंग ने नए Galaxy M34 5G को पिछले Galaxy M33 5G के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है और इसका कैमरा और परफॉर्मेंस सब पहले से बेहतर हुए हैं। बड़ी बात यह है कि सैमसंग ने अपने नए फोन को दो साल तक बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा किया है और इसे पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। यानी कि पांच साल तक इस फोन के पुराना होने का डर नहीं रहेगा।
Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए स्मार्टफोन में सैमसंग ने 6.5 इंच का sAMOLED डिस्प्ले फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ दिया है और इस डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट की सुरक्षा दी गई है। इस डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में सैमसंग का इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इस फोन में Android 13 पर आधारित OneUI 4.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy M34 5G में बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। OIS सपोर्ट वाले मेन 50MP लेंस के साथ इस कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP मैक्रो सेंसर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इतनी है Samsung Galaxy M34 5G की कीमत
सैमसंग डिवाइस को कंपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा। Samsung Galaxy M34 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को 17,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला दूसरा वेरियंट 18,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। फोन तीन कलर ऑप्शंस- प्रिज्म सिल्वर, मिडनाइट ब्लू और वाटरफॉल ब्लू कलर में उतारा गया है।
सैमसंग के नए फोन के लिए प्री-बुकिंग आज 7 जुलाई से शुरू हो चुकी है और इस फोन की सेल 15 जुलाई को अमेजन प्राइम डेज सेल के दौरान शुरू होगी। सेल के दौरान दोनों वेरियंट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके चलते इन्हें क्रम से 16,999 रुपये और 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।