ऐप पर पढ़ें
साउथ कोरियन टेक कंपनी Samusng अपनी M-सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M34 5G आज भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी से लेकर AMOLED डिस्प्ले और 50MP ट्रिपल कैमरा जैसे धांसू फीचर्स दिए जाएंगे। संकेत मिले हैं कि इस फोन की शुरुआती कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है, यानी कि इससे बेहतरीन वैल्यू मिलने वाली है।
Samsung Galaxy M34 5G को ग्राहक कंपनी वेबसाइट के अलावा शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद पाएंगे और इसे Galaxy M33 5G के सक्सेसर के तौर पर पेश किया जा रहा है। फोन आज 7 जुलाई को दोपहर 3 बजे लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, इस फोन के ढेरों फीचर्स और संभावित कीमत लॉन्च से पहले ही सामने आ चुकी है और इसके डिजाइन से भी पर्दा उठ चुका है।
10 हजार रुपये से कम में यह है Samsung का बेस्ट फोन, ऑफर के साथ कम हुई कीमत
ऐसे होंगे Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशंस
नए फोन में पॉलिकार्बोनेट बैक पैनल और सामने गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा वाला 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इस फुल HD+ डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो नए सैमसंग फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ मिलेगा। वर्टिकल ट्रिपल कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP डेप्थ या मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह Anroid 13 पर आधारित OneUI 5.1 के साथ आ सकता है।
दमदार परफॉर्मेंस के लिए Samsung Galaxy M34 5G में कंपनी इन-हाउस Exynos 1280 प्रोसेसर देने वाली है, जो इससे पहले Galaxy A53 5G और Galaxy A33 5G जैसे डिवाइसेज में भी मिल चुका है। इसके दो वेरियंट 6GB+128GB और 8GB+128GB स्टोरेज लॉन्च हो सकते हैं। फोन की 6000mAh क्षमता वाली तगड़ी बैटरी को 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा लेकिन बॉक्स में चार्जिंग एडॉप्टर नहीं दिया जाएगा। फोन को चार बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स और पांच साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिल सकते हैं।
Samsung Galaxy Watch सबसे सस्ते में खरीदने का मौका, MRP से 19 हजार रुपये कम हुई कीमत
Samsung Galaxy M34 5G की संभावित कीमत
भारतीय मार्केट में नए सैमसंग फोन की शुरुआती कीमत 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। पिछले Galaxy M33 5G को कंपनी 17,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाई थी, ऐसे में नए फोन को छूट के बाद 18,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच कीमत पर खरीदने का विकल्प मिलेगा। इसे तीन कलर ऑप्शंस- मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वाटरफॉल ब्लू में पेश किया जाएगा।