Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalसहकारी समिति की जमीन में अतीक अहमद की हिस्सेदारी की जांच शुरू,...

सहकारी समिति की जमीन में अतीक अहमद की हिस्सेदारी की जांच शुरू, एक्शन में  पुलिस


ऐप पर पढ़ें

करेली में एक सहकारी समिति की प्रॉपर्टी में माफिया अतीक अहमद की हिस्सेदारी सामने आई है। शनिवार को समाधान दिवस पर शिकायत मिलने पर डीसीपी नगर ने एसीपी को इसकी जांच सौंप दी है। पुलिस ने आवास विकास से भी पत्राचार किया है। पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम बनाकर इस प्रकरण की जांच की जाएगी। अतीक की हिस्सेदारी सामने आने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

बताया जा रहा है कि एक सहकारी समिति की करेली सोलह मार्केट में जमीन है। आरोप है कि समिति के पास पांच हजार वर्गगज ही जमीन थी लेकिन वहां पर आवास विकास की जमीन पर भी कब्जा कर लिया गया। कुल 10 हजार वर्गगज जमीन कब्जाकर उस पर प्लाटिंग शुरू हो गई। शनिवार को उसमें निर्माण कार्य की करेली थाने में शिकायत की गई। उस वक्त डीसीपी दीपक भूकर थाने में बैठकर सुनवाई कर रहे थे।

उन्होंने इस प्रकरण को संज्ञान में लिया और काम रुकवा दिया। पूछताछ के दौरान एक आदमी ने सीधे आरोप लगाया कि इस जमीन में अतीक अहमद को एक हजार वर्गगज का हिस्सा दिया गया था। अतीक का नाम सामने आने पर पुलिस अफसरों ने सक्रियता दिखाई और एसीपी को जांच का निर्देश दिया। डीसीपी ने बताया कि अतीक की हिस्सेदारी सामने आई तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर अभी जांच कराई जा रही है।                                                              



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments