Home Health सांप को बुलाने का खुला आमंत्रण हैं ये 5 पौधे, भूलकर भी घर के आसपास न लगाएं, चुंबक की तरह चले आते हैं खिंचे

सांप को बुलाने का खुला आमंत्रण हैं ये 5 पौधे, भूलकर भी घर के आसपास न लगाएं, चुंबक की तरह चले आते हैं खिंचे

0
सांप को बुलाने का खुला आमंत्रण हैं ये 5 पौधे, भूलकर भी घर के आसपास न लगाएं, चुंबक की तरह चले आते हैं खिंचे

[ad_1]

Plants That Invites Snakes: हमारे घर के पास अगर थोड़ी सी जगह हो तो हम उसमें तरह-तरह के फूल पौधे लगाते हैं. हर कोई चाहता है कि उसके घरों के अहाते में रंग-बिरंग के फूल खिलें. इसलिए वे काफी खुशबूदार फूल भी उगाते हैं. लेकिन ज्यादा खूशबू वाले फूल या कुछ पौधे सांपों को बुलाने का खुला आमंत्रण साबित हो सकता है. हालांकि हम सब जानते हैं कि चंदन के पेड़ में सांपों को लिपटने में बहुत मजा आता है. इसलिए चंदन के पेड़ लोग अपने घर के आसपास नहीं लगाते. लेकिन लेमन ट्री, जैस्मिन जैसे पौधों को हमलोग खूब लगाते हैं. यदि आप भी अपने घरों में इस तरह के पौधे लगाते हैं तो भूलकर भी ये काम न करें क्योंकि इन पौधों के पास सांप चुंपक की तरह खिंचे चले आते हैं.

01

1. जैस्मिन-इंडियाटूडे की खबर के मुताबिक जैस्मिन वाइंस कुल के पौधों के पास सांप के रहने की ज्यादा संभावना है. क्योंकि जैस्मिन का पौधा काफी घना होता है और इसके रंग में सांप खुद को ढाक लेता है. खुद को छिपा लेने के बाद सांप अपने शिकार को आसानी से ग्रहण कर लेता है. यही कारण है कि सांप के जैस्मिन के पौधों के पास रहने का खतरा ज्यादा रहता है. Image: Canva

02

2. साइप्रेस या सरू-जिसके घर के पास कोर्टयार्ड रहता है वे लोग साइप्रेस का पौधा लगाते हैं. ये सजावटी पौधा है जो देखने में बहुत सुंदर लगता है. लेकिन यह काफी घना भी होता है. घना होने के कारण सांप इसमें छिप जाते हैं और कीड़े-मकौड़े का शिकार करते हैं. Image: Canva

03

3. क्लोवर के पौधे-क्लोवर के पौधे भी सजावटी पौधे होते हैं. इसके पत्ते मोटे और घने होते हैं. यह धरती को पूरी तरह से कवर कर लेते हैं. यही कारण है कि इस पत्ते के नीचे सांप आराम से कुंडली मारकर बैठे रहते हैं और छिपकर अपने शिकार की तलाश में रहते हैं. इसलिए क्लोवर के पत्ते को घर में भूलकर भी न लगाएं.Image: Canva

04

4. लेमन ट्री-लेमन ट्री या कोई भी साइट्रस ट्री के पास चूहों और छोटी चिड़िया का बसेरा होता है. क्योंकि छोटे-छोटे कीड़े-मकौड़े और चिड़िया को इसका फल खाने में मजा आता है. यही कारण है कि सांप लेमन ट्री के आसपास मंडराते रहते हैं. इसलिए लेमन ट्री को भी अपने घर के आसपास न लगाएं.Image: Canva

05

5. देवदार के पेड़-हालांकि देवदार के पेड़ बहुत ऊंचाई वाली जगहों पर होता है लेकिन मैदानी इलाकों में भी यह कुछ साल तक लगे रह सकते हैं. इसलिए कुछ लोग अपने ग्राउंड में देवदार के पेड़ लगा लेते हैं. लेकिन देवदार के पेड़ में चंदन के पेड़ की तरह सांप को लिपटने में मजा आता है. इसलिए देवदार का पेड़ भी घर के आसपास न लगाएं. Image: Canva

[ad_2]

Source link