Monday, March 10, 2025
Google search engine
HomeSportsसाउथ अफ्रीका से हार के बाद रोते नजर आए अफरीदी, जानें क्या...

साउथ अफ्रीका से हार के बाद रोते नजर आए अफरीदी, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच?


Image Source : GETTY/TWITTER SCREENSHORT
पाकिस्तान के गेंदबाद शाहीन अफरीदी

साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के लिए यह मैच करो या मरो का था। लेकिन साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। मैच हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी बेहद मायूस थे। वहीं बाबर आजम ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद नाराज नजर आए।

शाहीन अफरीदी का वीडियो

पाकिस्तान की वनडे वर्ल्ड कप 2023 में यह लगातार चौथी हार है। वहीं साल 2011 के बाद से उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी है। 12 सालों से सेमीफाइनल में न पहुंच पाने के कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर इस साल बहुत ज्यादा दबाव था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जहां पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी डगआउट में बैठे नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि शाहीन रो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए ये दावा कर रहे हैं कि शाहीन साउथ अफ्रीका से मिली हार के कारण रो रहे हैं। वीडियो इसी वनडे वर्ल्ड कप का है क्योंकि शाहीन ने जो जर्सी पहनी है वो इसी सीजन की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कितनी सचाई है यह कह पाना मुश्किल है। क्योंकि कई बार खिलाड़ी ओवर डालने के बाद थक कर कुछ देर के लिए डगआउट में बैठ जाते हैं। ऐसा ही कुछ शायद शाहीन अफरीदी भी कर रहे हैं, क्योंकि वीडियो में यह साफ नजर नहीं आ रहा है कि शाहीन रो रहे हैं या थककर उनकी सांसे तेज हो गई हैं। ऐसे में इस वीडियो को लेकर कुछ भी अभी कहना गलत ही होगा। 

पाकिस्तान को मिली करारी हार

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले के बारे में बात करें तो इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और वे 46.4 ओवर में ही 270 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 271 रन बना इस टारगेट को चेज कर लिया।

यह भी पढ़ें

AUS vs NZ: धर्मशाला में आया रनों का तूफान, वर्ल्ड कप में टूट गया छक्कों का ये महारिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स की रिकॉर्ड तोड़ पारी, ODI वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments