Home Entertainment ‘साउथ की सनी लियोनी’ बनेंगी Big Boss 16 की विनर! अर्चना गौतम के तेवर से आगे टीवी की बहुएं फेल

‘साउथ की सनी लियोनी’ बनेंगी Big Boss 16 की विनर! अर्चना गौतम के तेवर से आगे टीवी की बहुएं फेल

0
‘साउथ की सनी लियोनी’ बनेंगी Big Boss 16 की विनर! अर्चना गौतम के तेवर से आगे टीवी की बहुएं फेल

[ad_1]

नई दिल्ली. सलमान खान का शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अब अपनी समाप्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है. फिनाले से पहले शो के विजेता को लेकर सोशल मीडिया पर हलचले तेज हो गई हैं. ऐसे में फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को जीताने के लिए अभी से पोस्ट शेयर करने लगे हैं. बता दें कि शो के डे वन से अगर किसी का तेवर हमेशा की तरोताजा है, तो वह हैं कंटेस्टेंट अर्चना गौतम (Archana Gautam). वह शो में एंट्री करते ही कईयों को दिल जीत ली थी.

शो का विनर कौन होगा? फिलहाल ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन शो में अर्चना गौतम के कारनामें और उनके बोल्ड अंदाज, लड़ाई फाइट और गेमिंग सेंस से सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही है कि वही शो की विनर बनेंगी. सोशल मीडिया पर लोग उनके विनर बनने के दावें करने लगे हैं. वहीं मीडिया में उनकी विनर बनने खूबी की बातें भी होने लगी है.

सलमान खान भी कर चुके हैं कई बार तारीफ
भले ही अर्चना अपने बिंदास,लड़ाकू स्वभाव से सभी को झल्ला देती हैं लेकिन यही उनकी खूबी कि वह हर वक्त कैमरे के सामने रही हैं. शो में वह हर हफ्ते अपनी बातों और झगड़ों से सभी का खून खौला देती और फिर सलमान खान से डांट भी सुनती हैं. हालांकि फिर भी सलमान खुद भी उनके इस बिंदास अंदाज की कई बार तारीफें भी की हैं.

News18 Hindi

(फोटो साभार इंस्टाग्राम @archanagautamm)

एंटरटेनमेंट की हैं कंप्लीट पैकेज
अपनी बातें सभी को रिझाने, रुलाने और हंसाने में माहिर अर्चना घर वालों के लिए एंटरटेनमेंट की कंप्लीट पैकेज हैं. किसी से लड़ना हो या फिर किसी का साथ देना अर्चना कई बार ऐसा कर चुकी हैं. भले ही वह शो में उनकी और प्रियंका चाहर की कभी नहीं पटी लेकिन जब भी मौका मिलता है तो वह प्रियंका का साथ देने में कभी पीछे नहीं हटती.

Tags: Big Boss, Entertainment news.



[ad_2]

Source link