Friday, May 9, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसाड़ी के साथ पहन रही हैं स्लीवलेस ब्लाउज? स्टाइलिश दिखने के लिए...

साड़ी के साथ पहन रही हैं स्लीवलेस ब्लाउज? स्टाइलिश दिखने के लिए फॉलो करें ये फैशन टिप्स, दिखेंगी आधुनिक नारी


Last Updated:

Fashion Tips For Sleeveless Blouse: साड़ी एक ऐसी एथिनिक ड्रेस है जो परंपरा और आधुनिकता का मिक्‍स लुक क्रिएट करता है. आजकल महिलाएं अपने लुक को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज पहनना पसंद कर रही हैं. ल…और पढ़ें

दिन के फंक्शन या कैज़ुअल पहनावे के लिए कॉटन स्लीवलेस ब्लाउज बढ़िया विकल्प हैं. Image: monri.in

हाइलाइट्स

  • स्लीवलेस ब्लाउज के लिए सही नेकलाइन चुनें.
  • बैक डिजाइन से करें एक्सपेरिमेंट.
  • सही फिटिंग पर विशेष ध्‍यान दें .

Sleeveless Blouse Styling Tips: अगर आप स्‍टाइलिश और मॉर्डन लुक पाना चाहती हैं तो साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज एक बेहतरीन तरीका हो सकता है. लेकिन इसे पहनते समय कुछ फैशन टिप्स(Fashion tips for sleeveless blouse) को ध्यान में रखना जरूरी है, जिससे आपका लुक अट्रैक्टिव और ओकेजन के अनुसार लगे. सही नेकलाइन, बैक डिजाइन और फिटिंग से लेकर आपका कॉन्फिडेंस तक, आपके लुक को खास बना सकती है. अगर आप भी अपनी साड़ी के साथ स्‍लीवलेस ब्‍लाउज का मैच बनाना चाहती हैं तो ये टिप्‍स आपके काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं की आप साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर भी एकदम परफेक्ट किस तरह दिख सकती हैं.

साड़ी के साथ स्‍लीवलेस ब्‍लाउज पहनते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान- 

सही नेकलाइन चुनें
स्लीवलेस ब्लाउज कई तरह की नेक स्टाइल में आते हैं. हर मौके और साड़ी के अनुसार नेकलाइन चुनना जरूरी होता है. हाई नेक डिजाइन फॉर्मल और सोफिस्टिकेटेड लुक देता है. बोट नेक ब्लाउज ग्रेसफुल और सादगी भरा लुक देता है. डीप वी नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन शादी या ग्लैमरस इवेंट्स के लिए परफेक्ट होते हैं. वहीं हॉल्टर नेक या स्ट्रैपी ब्लाउज पार्टी और कॉकटेल साड़ियों के साथ खूब जंचते हैं.

बैक डिजाइन से करें एक्सपेरिमेंट
स्लीवलेस ब्लाउज का पिछला हिस्सा यानी बैक डिज़ाइन स्टाइलिंग का बड़ा हिस्सा होता है. बैकलेस या टाई-अप डिज़ाइन बोल्ड लुक देने में मदद करते हैं. कीहोल, बटन क्लोज़र या नेट पैच वाले बैक डिज़ाइन स्टाइल में ट्विस्ट लाते हैं. वहीं लटकन या डोरी जोड़कर आप ब्लाउज में ट्रेडिशनल टच भी ला सकती हैं.

फिटिंग के साथ आत्मविश्वास भी जरूरी
स्लीवलेस ब्लाउज तभी अच्छे लगते हैं जब उनकी फिटिंग सही हो. कम्फर्ट के लिए ब्लाउज को अच्छी तरह लाइन किया गया होना चाहिए. जरूरत हो तो ब्लाउज कप्स या स्टिक-ऑन ब्रा का सहारा लें. लेकिन सबसे जरूरी है आत्मविश्वास, क्योंकि यही आपकी सबसे बड़ी एक्सेसरी है.

इसे भी पढ़ें: Watermelon Face Mask: गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है तरबूज फेस मास्क, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

मौके के अनुसार करें स्टाइलिंग
दिन के फंक्शन या कैज़ुअल पहनावे के लिए कॉटन स्लीवलेस ब्लाउज बढ़िया विकल्प हैं. वहीं त्योहारों या शादियों में भारी कढ़ाई, मेटैलिक या वेलवेट फैब्रिक के स्लीवलेस ब्लाउज खूब फबते हैं. ऑफिस या फॉर्मल इवेंट्स में सॉलिड कलर के सिंपल कट वाले स्लीवलेस ब्लाउज प्रोफेशनल लुक देते हैं.

अंतिम टिप
जब भी साड़ी पहनें इसे अच्छे से प्रेस करें, प्लीट्स साफ रखें और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें. याद रखें कि स्लीवलेस ब्लाउज आपके पूरे लुक को स्टाइलिश बना सकता है.

homelifestyle

साड़ी के साथ पहन रही हैं स्लीवलेस ब्लाउज? इन स्टाइल टिप्‍स को करें फॉलो



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments