Monday, July 8, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसाड़ी में द‍िखना चाहती हैं छरहरी... अपनाएं ये बेहतरीन 8 टिप्स जो...

साड़ी में द‍िखना चाहती हैं छरहरी… अपनाएं ये बेहतरीन 8 टिप्स जो बदल देंगे पूरा लुक, फंक्‍शन में पलट-पलट कर देखेंगे मेहमान


How to look slim and tall in Saree: ‘तारीफ करता था मैं उसकी जुल्फों की, मेरे लफ़्ज कम पड़ गये जब उसने साड़ी पहन ली…’ साड़ी एक ऐसा ही परिधान है, जो हर नारी की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. वहीं चाहे ऑफ‍िस हो या कोई फंक्‍शन, साड़ी एक ऐसी ड्रेस है, ज‍िसे पहनकर आपको खूब कॉम्‍पलीमेंट म‍िलते हैं. ये एक ऐसा परिधान है जो हर तरह की काया पर खूब सजता है. लेकिन परफेक्‍ट साड़ी पहनना और उसमें मनचाहा लुक अपनाना एक कठ‍िन काम है. वहीं कुछ लोगों का ये भी सवाल होता है कि आखिर साड़ी में पतला और लंबा कैसे द‍िखा जाए.

ये सब इल्‍यूजन का कमाल है और आज हम आपको कुछ ऐसे ट‍िप्‍स बताने जा रहे हैं, ज‍िन्‍हें आपनाकर आप साड़ी में बेहद सुंदर और खूबसूरत नजर आ सकती हैं.

1. साड़ी पहनते वक्‍त अगर आपको स्‍ल‍िम द‍िखना है तो कभी भी बालों का सेंटर पार्टीशन न करें. ये आपके चेहरे को भारी द‍िखाता है. आप साइड पार्टीशन कर सकती हैं. बालों में अगर बाउंस डालें तो और भी बढ़‍िया. कोशिश करें कि बाल आपके कंधे के आगे जरूर आएं.
2. ब्‍लाउज की फ‍िट‍िंग बहुत जरूरी है. अगर आपका ब्‍लाउज टाइट है तो शरीर ज्‍यादा भारी और आप अपने कपड़ों में फंसी हुई नजर आती हैं. इसलि‍ए आप क‍ितनी भी भारी हों, पर आपका सही ब्‍लाउज ही आपको सुंदर द‍िखाएगा.

साड़ी में स्‍ल‍िम द‍िखना है तो आप थ्री-फॉर्थ या फुल स्‍लीव का ब्‍लाउज पहनें.

3. ब्‍लाउज का नेक लाइन चौड़ा U या चौड़ा V पहन सकती हैं. इससे आपके नेकलाइन एरिया पर अटेंशन जाएगा न कि आपके भारी ह‍िस्‍सों पर. ब्‍लाउज की स्‍लीव भी काफी जरूरी होती हैं. कोशिश करें कोहनी तक या थ्री-फॉर्थ लेंथ रखें. अगर हो सके तो आप फुल स्‍लीव ब्‍लाउज पहने, ये आपको खुबसूरत और स्‍ल‍िम लुक देता है.

How to look slim in Saree, How to look slim and tall in Saree, look slim in saree

ब्‍लाउज आपके स्‍ल‍िम लुक के ल‍िए बहुत जरूरी पार्ट है. (VidhyaBalan\Instagram)

4. कोशिश करें कि आप ज्‍यादा चौड़े झुमके न पहनें. मीड‍ियम या कम लेंथ वाले ईयर‍िंग पहनें. नेकलेस गले के पास वाला न पहनें, बल्‍कि लंबे नेकलेस पहनें.
5. पतला द‍िखने के लि‍ए कॉटन, बनारसी स‍िल्‍क या ऑरगेंजा जैसे कपड़ों की साड़ी कोशिश करें न चुनें. ये आपको और भारी द‍िखाएगी. आपके ल‍िए जॉर्जेट की साड़ी सबसे बेस्‍ट है. आप श‍िफॉन, क्रेप, साटिन, सॉफ्ट नेट जैसी साड़ी आप पहन सकती हैं.

How to look slim in Saree, How to look slim and tall in Saree, look slim in saree

शेफाली शाह के साथ व‍िद्या बालन.

6. ड‍िजाइन की बात करें, छोटा प्र‍िंट, छोटा बॉर्डर पहनें. ज्‍यादा बड़ा प्र‍िंट न पहनें. पल्‍लू की लेंथ लंबी रखें, ये आपको लंबा द‍िखाता है. आपकी साड़ी की प्‍लीट्स और पल्‍लू दोनों ही टाइट और अच्‍छे से बनीं होनी चाहिए. ढीली साड़ी आपको और मोटा द‍िखा सकती है.
7. साड़ी के कलर की बात करें तो मोनोक्रॉमोट‍िक कलर पहनें. आजकल कॉन्‍ट्रास्‍ट ब्‍लाउज का फैशन काफी है, पर आप ये ट्राई न करें. इससे आपका शरीर बड़ा लगेगा. स‍िंगल कलर में आपकी लंबाई अच्‍छी द‍िखेगी. इसके साथ ही गहरे कलर पहनें, इससे आप सुंदर लगेंगी.

Kangana Ranaut, kangana ranaut torture, Why kangana ranautphysically and emotionally tortured, Kangana Ranaut movies, Kangana Ranaut National Awards, Kangana Ranaut struggle story, Kangana Ranaut images, Kangana Ranaut News, kangana ranaut husband, kangana ranaut age, why is kangana ranaut not married, who is kangana ranaut boyfriend, kangana ranaut net worth, kangana, kangana ranaut production house, kangana ranaut total property

कॉन्‍ट्रास्‍ट नहीं, पहने सेम कलर का ब्‍लाउज.

8. साड़ी का लुक पेटीकॉट से आता है. साड़ी में कोशिश करें, आप पेटीकॉट के बजाए शेपवीयर पहनें. इससे आपको एक सुंदर और स्‍ल‍िमर लुक म‍िलेगा.

Tags: Fashion, Vidya balan



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments