ऐप पर पढ़ें
बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा जोड़ों में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सात फरवरी को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेने के बाद 12 फरवरी को इस जोड़े ने मुंबई में अपने सेलिब्रिटी दोस्तों को रिसेप्शन पार्टी दी है। इस दौरान इस जोड़े का लुक सुर्खियों में हैं।
कियारा के लुक ने किया हैरान
मुंबई में अपने ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन में कियारा आडवाणी ने अपने आउटफिट से सभी को चौंका दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने पारंपरिक साड़ी या लहंगे को छोड़ एक सफेद और काले रंग की आउटफिट को पहना था।
यूं किया लुक पूरा
कियारा आडवाणी के गाउन में क्रीम-टोन्ड सिल्क टॉप के साथ एक लंबी काली मखमली स्कर्ट थी। जिसे उन्होंने एक बड़े से पन्ना हार के साथ स्टाइल किया था। अदाकारा ने अपने बालों को एक साफ जूड़े में लपेटा था। एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हाइलाइट किए हुए गालों, काजल से भरी आंखें और फ्लॉलेस मेकअप को चुना।
सिद्धार्थ का लुक भी था खास
सिद्धार्थ ने शाइनिंग जैकेट पहनी थी, जिसे उन्होंने काली पैंट के साथ पेयर किया। वह शाइनिंग काले टक्सीडो में डैपर लग रहे थे।
कियारा आडवाणी के कलीरे का सिद्धार्थ के पेट ऑस्कर से है कनेक्शन, छिपा है कपल का फेवरिट डेस्टिनेशन