Home Sports साथ नहीं दे रही इस खिलाड़ी की किस्मत, टीम इंडिया के बाद इस बड़े टूर्नामेंट से भी हुआ बाहर

साथ नहीं दे रही इस खिलाड़ी की किस्मत, टीम इंडिया के बाद इस बड़े टूर्नामेंट से भी हुआ बाहर

0
साथ नहीं दे रही इस खिलाड़ी की किस्मत, टीम इंडिया के बाद इस बड़े टूर्नामेंट से भी हुआ बाहर

[ad_1]

Sarfarz Khan- India TV Hindi

Image Source : GETTY
सरफराज खान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लिए एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे शानदार घरेलू प्रदर्शन होने के बावजूद टीम इंडिया में नहीं चुना गया। अब यह खिलाड़ी एक बडे़ टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया है। मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में बाएं हाथ की अंगुली में लगी चोट के कारण ईरानी कप से बाहर हो गए हैं जहां उन्हें शेष भारत का प्रतिनिधित्व करना था। सरफराज ने रविवार को ईडन गार्डन्स में अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। 

किस्मत ने नहीं दिया साथ

ईरानी कप मुकाबला एक मार्च से ग्वालियर में खेला जाएगा। चोट के कारण सरफराज ने अपनी अंगुली पर फाइबर का सुरक्षात्मक कास्ट पहन रखा था और उन्होंने बल्लेबाजी और फील्डिंग नहीं किया। वह हालांकि एनर्जी ड्रिंक देकर टीम के अपने साथियों की मदद कर रहे थे। अब तो ऐसा लग रहा है कि सरफराज की किस्मत ने भी उनका साथ देना छोड़ दिया है। पहले टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सिलेक्ट न होना और अब ये इंजरी। सरफराज के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

सरफराज की गैरमोजूदगी में उनकी की टीम मुंबई के साथी पृथ्वी शॉ ने अभ्यास मैच के दौरान आक्रामक रवैया अपनाया और मार्गदर्शक सौरव गांगुली तथा सहायक कोच प्रवीण आमरे की मौजूदगी में मैदान में चारों तरफ शॉट खेले। पृथ्वी हालांकि बल्लेबाजी सत्र के बाद मैदान से चले गए और बेंगलुरु जाने के लिए हवाई अड्डा चले गए। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शिविर में हिस्सा लेना है। 

कब तक ठीक होंगे सरफराज

सरफराज की इंजरी को लेकर अभी तक ऐसा कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। लेकिन इंजरी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह कुछ ही हफ्तों में वापसी कर लेंगे। ऐसे में आईपीएल में वह दिल्ली की टीम के लिए खेल सकेंगे। फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द मैदान पर वापसी करेंगे और टीम के लिए एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन



[ad_2]

Source link