Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentसानिया मिर्जा और शोएब मलिक के शो का प्रोमो रिलीज, बोले- हमें...

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के शो का प्रोमो रिलीज, बोले- हमें साथ ला रहा है…


ऐप पर पढ़ें

सेलिब्रिटी कपल सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरें पिछले कुछ महीने से चल रही हैं। दोनों ने अभी तक इन खबरों का खंडन नहीं किया है। हाल ही में जब शोएब से इस मामले में पूछा गया तो उन्होंने निजी मामला बताया। एक ओर उनकी तलाक की खबरें थम नहीं रही हैं तो दूसरी तरफ कपल के आने वाले सेलिब्रिटी टॉक शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है। यह एक म्यूजिकल टॉक शो है जिसमें सानिया और शोएब सेलिब्रिटीज से बातें करते दिखेंगे।

सेलिब्रिटीज टॉक शो का वीडियो

शो का प्रीमियर पाकिस्तानी ओटीटी प्लेटफॉर्म उर्दूफ्लिक्स पर होगा। करीब 30 सेकेंड के वीडियो में सानिया और शोएब मेहमानों का स्वागत करते दिखते हैं। उनके शो में एक्टर हुमायूं  सईद, फहाद, अदनान सिद्दीकी और होस्ट वसीम बादामी पहुंचेंगे। पाकिस्तानी के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब ने इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘स्पॉटिफाई प्रस्तुत करते हैं द मिर्जा मलिक शो। जल्द आ रहा है। देखते रहिए ऊर्दूफ्लिक्स।‘ प्रोमो वीडियो में शोएब कहते हैं, ‘हाय मैं शोएब मलिक और हमें साथ ला रहा है स्पॉटिफाई।‘ आगे सानिया ने कहा, ‘एक सेलिब्रिटी म्यूजिकल टॉक शो में। सिर्फ उर्दूफ्लिक्स पर।

फैन्स ने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर किया कमेंट

पोस्ट पर फैन्स उनके रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर कयास लगाने लगे। एक यूजर ने लिखा, ‘वो तलाक ले रहे हैं निश्चित रूप से। उन्होंने एक दूसरे को पोस्ट पर टैग या मेंशन नहीं किया है।‘ एक यूजर लिखते हैं, ‘अपने तलाक की अफवाहें उड़ाकर प्रमोशन कौन करवाता है भई। गजब लालची इंसान हैं ये दोनों। सही में तलाक ले लो एक दिन।‘ एक ने कमेंट किया, ‘यह वीडियो हेटर्स को करारा जवाब है। दोनों के लिए खुश हूं।‘ 

 

दुबई में अलग रह रहीं सानिया

बता दें कि शोएब ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तलाक को लेकर इसे निजी मामला बताया। उन्होंने मीडिया से कहा कि वो उन्हें अकेला छोड़ दें। खबर यह भी है कि दोनों ने साथ में कुछ प्रोजेक्ट साइन कर रखे हैं इस वजह से वो अभी तलाक पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं।सानिया और शोएब ने अप्रैल 2010 में शादी की थी। उनका 4 साल का एक बेटा इजहान है। रिपोर्ट के मुताबिक सानिया बेटे के साथ दुबई में शोएब से अलग रह रही हैं। 

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments