Home Sports सानिया मिर्जा के छलके आंसू, करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद हुईं इमोशनल

सानिया मिर्जा के छलके आंसू, करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद हुईं इमोशनल

0
सानिया मिर्जा के छलके आंसू, करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम हारने के बाद हुईं इमोशनल

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को अपने करियर के आखिरी ग्रैंडस्लैम के मिक्स डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। ब्राजीलियन जोड़ी राफेल माटोस और लुइसा स्टेफनी ने मिर्जा और बोपन्ना की जोड़ी को सीधे सेट में 7-6 और 6-2 से हराया। इस हार के बाद सानिया थोड़ी इमोशनल नजर आई और स्पीच के दौरान उनकी आंखें भी नम हो गई। इस घटना का वीडियो ऑस्ट्रेलिया ओपन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी पोस्ट किया है। 

India vs Japan Hockey World Cup : भारत ने जापान को धूल चटाई, क्लासिफिकेशन मैच में 8-0 से रौंदा

बता दें, सानिया मिर्जा ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के जरिए ही अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उनका सामना टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स से भी हुआ था।

सानिया मिर्जा ने स्पीच देते हुए कहा ‘मुझे अभी भी कई टूर्नामेंट खेलने हैं, मगर मेरे प्रोफेशनल करियर की शुरुआत यहां मेलबर्न से ही हुई थी।’

उन्होंने आगे कहा ‘2005 में यहां मेलबर्न में मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी और तीसरे राउंड में मेरा सामना सेरेना विलियम्स से हुआ था जब मैं 18 साल की थी। मुझे यहां आने का बार-बार मौका मिला और मैंने यहां कई खिताब जीते और कई फाइनल्स भी खेले। ये मेरे लिए बहुत खास था। ग्रैंड स्लैम में करियर का अंत करने के लिए इससे बेहतर कोर्ट और कोई नहीं हो सकता था। धन्यवाद मुझे यहां घर जैसा महसूस कराने के लिए।’

करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जैसे ही सानिया मिर्जा ने बनाई जगह, बेटा इजहान दौड़ पड़ा मां की ओर- Video

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना के फाइनल मुकाबले की बात करें तो, पहले सेट के शुरुआत दो गेम में दोनों भारतीय खिलाड़ी थोड़े पिछड़े हुए नजर आ रहे थे मगर अगले तीन गेम जीतकर इन दोनों ने जोरदार वापसी की। भारत को इस तरह वापसी करता देख ब्राजीलियन जोड़ी ने भी अपने सर्वश्रेष्ठ गेम दिखाया। 54 मिनट तक चला पहला सेट टाईब्रेक तक पहुंचा जहां राफेल और लुइसा ने 7-6 से जीत दर्ज की।

पहला सेट हारने के बाद सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का मनोबल टूट गया था, दूसरे सेट में ब्रजीलियन जोड़ी ने इसके पूरी तरह से फायदा उठाते हुए भारत पर दबदबा बनाए रखा। सानिया और बोपन्ना को दूसरे सेट में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

[ad_2]

Source link