ऐप पर पढ़ें
Google Pixel 7 सीरीज में कैमरा से लेकर एंड्रॉयड ओएस तक कई चीजें बेस्ट थीं। फिर भी, कुछ ऐसी चीजें थी जहां पिक्सेल यूजर्स चाहते थे कि Google को इस पर अधिक मेहनत करनी चाहिए थी। दरअसल, चार्जिंग स्पीड के मामले में यह फोन थोड़ा कमजोर पाया गया। Google ने कभी भी फास्ट-चार्जिंग तकनीक के साथ कदम बढ़ाने की कोशिश नहीं की है, इस तथ्य के बावजूद कि Realme, Xiaomi, Motorola और ओप्पो जैसे कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने अपने फास्ट-चार्जिंग स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
ये भी पढ़ें:- OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 के लॉन्च से पहले यहां पढ़ें, दोनों फोन से जुड़ी हर एक डिटेल
Google अब इस साल के अंत में अपनी प्रीमियम फ्लैगशिप सीरीज़ Pixel 8 के लॉन्च पर ध्यान केंद्रित कर रहा है और आखिरकार, Pixel 8 की बैटरी और चार्जिंग स्पीड को बड़ा बदलाव मिल सकता है, कम से कम यह Pixel 7 सीरीज़ से बेहतर होगा। एंड्रॉयड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pixel 8 Pro में Pixel 7 Pro की 23W के बजाय 27W चार्जिंग मिल सकती है। इसी तरह, Pixel 8 में 24W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट होने की उम्मीद है, दूसरी ओर, Pixel 7 में महज 20W चार्जिंग सपोर्ट है। इससे चार्जिंग पावर में बदलव होना तय है।
ये भी पढ़ें:- जोर का झटका! इस कंपनी ने घटाई 99 और 128 रुपए वाले प्लान की Validity, अब इतने कम चलेगा Recharge
Google Pixel 8 सीरीज में मिलेगी बड़ी बैटरी
Google Pixel 8 में Pixel 7 की 4270 mAh की तुलना में 4485 mAh की बैटरी हो सकती है। इसी तरह, Pixel 8 Pro में Pixel 7 Pro की 4926 mAh की तुलना में एक नई शक्तिशाली 4,950 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है। इनके अलावा, पहले के कुछ लीक से पता चलता है कि Pixel 8 में पिछले साल के संस्करण की तुलना में छोटा 6.17-इंच डिस्प्ले हो सकता है, जो कि 6.3-इंच था। इसके अलावा, Pixel 8 सीरीज़ वाई-फाई 6 और 6E पर भी बन सकती है, जिससे बेहतर स्पीड मिल सकती है। Google Pixel 8 सीरीज़ की लॉन्चिंग अभी भी महीनों दूर है और इसलिए आपको अधिक जानकारी के लिए इंतजार करना चाहिए क्योंकि चीजें बदल सकती हैं।