ऐप पर पढ़ें
हाल ही में यह खबर आई थी कि Infinix, ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले Nothing Phone 2 से इंस्पायर्ड एक फोन बना रहा है। अगर आप भी इंफिनिक्स के ट्रांसपेरेंट फोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। कल एक टिप्स्टर ने खुलासा किया था कि इंफिनिक्स एक ऐसे फोन पर काम कर रहा है, जो नथिंग फोन 2 जैसा दिखता है। सोर्स ने उस फोन की एक रेंडर इमेज भी शेयर की थी, जिसमें इसके पीछे एलईडी लाइट के निशान दिखाई दे रहे थे। अब तक यह सिर्फ अफवाह थी, लेकिन अब इस कथित स्मार्टफोन की लाइव तस्वीरें ऑनलाइन सामने आ गई हैं। तस्वीरों से पता चलता है कि फोन वास्तव में नथिंग के फोन के साथ काफी कुछ एलिमेंट्स शेयर करता है। आइए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…
आप भी देखें इंफिनिक्स के ट्रांसपेरेंट फोन की पहली तस्वीर
इंफिनिक्स कथित तौर पर भारतीय बाजार के लिए गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन की एक नई GT सीरीज तैयार कर रहा है। लाइनअप में कम से कम दो फोन – Infinix GT 10 Pro और Infinix GT 10 Pro+ शामिल होंगे। दोनों में से प्रो+ मॉडल ज्यादा दिलचस्प है। चीन की सोशल मीडिया साइट वीबो पर शेयर की गई लाइव तस्वीरों के अनुसार, Infinix GT 10 Pro+ में नथिंग फोन 2 के समान एक ट्रांसपेरेंट बैक होगा।
केवल ₹8399 में खरीदें 200MP कैमरे वाला 5G फोन, 12GB रैम और तेज चार्जिंग स्पीड भी
डिवाइस के बैक पैनल पर ऑरेंज पैटर्न और सी शेप का निशान है, जो एलईडी लाइट के लिए हो सकता है। ऐसा लगता है कि यह फोन, नथिंग फोन 2 से कुछ इंस्पिरेशन लेता है, लेकिन कार्ल पेई को शायद अपने वकीलों को बुलाने की जरूरत नहीं होगी। इंफिनिक्स स्मार्टफोन बिल्कुल भी बुरा नहीं दिखता है, और यह हाल ही में लॉन्च हुए रेड मैजिक 8S प्रो जैसे गेमिंग फोन जैसा भी दिखता है।
पूरे ₹20000 की बचत, 108MP कैमरे वाले 5G OnePlus फोन पर अमेजन लाया धांसू डील
अपकमिंग फोन में क्या होगा खास
द टेक आउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि लीक हुई तस्वीरों से दोनों फोन के अधिकांश स्पेसिफिकेशन का भी पता चलता है। दोनों GT 10 प्रो फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, 5000 एमएएच बैटरी और रियर पर 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा मिलता है। इनमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है। प्रो मॉडल 8GB + 8GB (वर्चुअल) रैम और 256GB स्टोरेज के साथ डाइमेंसिटी 1300 प्रोसेसर पैक करता है। Infinix GT 10 Pro+, जो एक अधिक प्रीमियम फोन होनी चाहिए, डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर पैक करेगा। दोनों मॉडल Android 13 पर बेस्ड XOS 13.0 पर काम करेंगे।