
[ad_1]
हाइलाइट्स
यूट्यूबर ने मिशन III, 2023 के दौरान ओशनगेट अभियान के साथ बताया व्यक्तिगत अनुभव
टाइटन पनडुब्बी के हादसे का शिकार होने से पहले उसमें 5 लोग सवार थे
कार्टून शो ने 2006 में लापता टाइटन पनडुब्बी के बारे में भविष्यवाणी की थी
बोस्टन. उत्तरी अटलांटिक में डूबे टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को देखने गई लापता पनडुब्बी टाइटन (Titan Submersible) में सवार सभी 5 लोगों की दु:खद मौत को लेकर दुनिया बड़े सदमे में है. टाइटन पनडुब्बी अपने साहसिक अभियान के चलते समुद्र तल के नीचे 13000 फीट गहराई तक टाइटैनिक जहाज के मलबे वाली जगह पर उतरी थी. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि जिस स्थान पर टाइटैनिक जहाज डूबा था, उसके पास ही टाइटन पनडुब्बी का यह विस्फोटक (Catastrophic Implosion) हादसा होगा.
इस भयानक हादसे में पनडुब्बी में सवार पांचों यात्रियों की मौत की पुष्टि अमेरिकी कोस्ट गार्ड के सर्च ऑपरेशन के दौरान की जा चुकी है. लेकिन अब इस विस्फोट और दुर्घटना का शिकार हुई टाइटन पनडुब्बी की बेहद ही एक्सक्लूसिव और खास फुटेज सामने आई है. यूट्यूबर (YouTuber) जेक कोहलर, जो ‘DALLMYD’ नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने अपने चैनल पर इस हादसे से कुछ हफ्ते पहले पनडुब्बी (Titan Submarine) के अंदर की एक विशेष फुटेज साझा की है.
यूट्यूबर ने वीडियो के विवरण में जिक्र किया है कि यह मिशन III, 2023 (Mission III, 2023) के दौरान ओशनगेट अभियानों (OceanGate Expedition) के साथ उनका व्यक्तिगत अनुभव है.
ये भी पढ़ें- टाइटैनिक देखने गए 5 अरबपतियों की आखिर कैसे हुई मौत? जानें अमेरिकी कोस्ट गार्ड ने क्या कहा
यूट्यूबर ने वीडियो में उल्लेख किया है कि यदि उनका गोता रद्द कर दिया गया होता, तो वह भी पनडुब्बी के अंदर होते. YouTuber ने अपनी प्रेमिका के साथ फोटो साझा की और बताया कि उनकी यात्रा कैसे शुरू हुई. स्टॉकटन रश भी इस वीडियो का हिस्सा हैं. स्टॉकटन रश की बात करें तो वो टाइटन पनडुब्बी हादसे में शिकार 5 लोगों में से एक थे. हादसे का शिकार होने से पहले उनको जेक कोहलर को निर्देश देते देखा जा सकता है. वीडियो के अंत में, YouTuber को पनडुब्बी पर चढ़ते और एक अकल्पनीय अनुभव साझा करते हुए भी देखा जा सकता है.
इस बीच, होमर सिम्पसन के प्रशंसक दावा कर रहे हैं कि कार्टून शो ने 2006 में लापता टाइटन पनडुब्बी की भविष्यवाणी की थी. यह माइक रीस द्वारा निर्मित एक एपिसोड में हुआ था, जिन्होंने खुद लापता ओशनगेट उप में यात्रा की थी. शो के क्लासिक एपिसोड में पूरी तरह से दिखाया गया कि कैसे होमर सिम्पसन के लंबे समय से खोए हुए पिता मेसन फेयरबैंक्स उनके अभियान की शुरुआत से पहले उनके मिशन के बारे में भाषण देते हैं.
बताते चलें कि टाइटन नाम की इस पनडुब्बी (Submersible) में 250,000 डॉलर के टिकट पर ब्रिटिश अरबपति हामिश हार्डिंग, पाकिस्तानी टाइकून शहजादा दाऊद और उनके बेटे सुलेमान, जिनके पास ब्रिटिश नागरिकता भी है, ओशनगेट अभियान पर थे. इसके अलावा पनडुब्बी में कंपनी के सीईओ, स्टॉकटन रश और एक फ्रांसीसी पनडुब्बी ऑपरेटर पॉल-हेनरी नार्जियोलेट भी सवार थे, जिन्हें साइट पर लगातार गोता लगाने के लिए “मिस्टर टाइटैनिक” उपनाम दिया गया.
.
Tags: Submarines, US News, World news in hindi, Youtuber
FIRST PUBLISHED : June 26, 2023, 10:18 IST
[ad_2]
Source link