Home Life Style सामान्य आकार के होंठ वाले लोग होते हैं समझदार, इन 5 लिप शेप वाले व्यक्तियों का जानें स्वभाव

सामान्य आकार के होंठ वाले लोग होते हैं समझदार, इन 5 लिप शेप वाले व्यक्तियों का जानें स्वभाव

0
सामान्य आकार के होंठ वाले लोग होते हैं समझदार, इन 5 लिप शेप वाले व्यक्तियों का जानें स्वभाव

[ad_1]

हाइलाइट्स

बड़े और पफी होंठ के जातक परिवार का बहुत ध्यान रखते हैं.
इन लोगों का ज्यादा समय अपने छोटे भाई-बहन या पेट्स का ध्यान रखने में ही गुजरता है.

Prediction According to Lip Shape : आपने अक्सर लोगों को यह कहते सुना होगा कि आंखें किसी व्यक्ति के व्यक्तित्व का आईना होती है, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र जो ज्योतिष शास्त्र की एक महत्वपूर्ण शाखा है, इसमें बताया गया है कि शरीर के और भी कई ऐसे अंग हैं, जिनको देखकर किसी भी व्यक्ति के बारे में जाना जा सकता है. इन्हीं में से एक है होंठ. खूबसूरत होंठ किसी के भी चेहरे को आकर्षित बना देते हैं. खूबसूरत होंठ से चेहरे पर चार-चांद लग जाते हैं. होंठों से न केवल व्यक्ति अपने भाव व्यक्त कर सकता है, बल्कि होंठ देखकर किसी व्यक्ति के भाग्य और चरित्र के विषय में भी बहुत कुछ बताया जा सकता है. जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कि किस आकार के होंठ क्या बयां करते हैं.

ऊपरी होंठ में शार्प एंगल

सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि ऐसे होंठ वाले व्यक्ति 100% रक्षात्मक होते हैं. यह लोग कला और संगीत जगत में अपना नाम रोशन करते हैं. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि यह लोग चेहरा और नाम याद रखते हैं.

यह भी पढ़ें – भोजन करते समय रखें दिशा का ज्ञान, सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान, आज ही बदल लें आदत

ऊपरी होंठ बड़ा होना

इस तरह की होंठ वाली महिलाओं को ड्रामा क्वीन कहा गया है. ये लोग इमोशनल और जिंदगी से प्यार करने वाले होते हैं. अपने विषय में काफी उच्च विचार रखते हैं. साथ ही इन्हें भीड़ वाली जगहों में आकर्षण का केंद्र बनना अच्छा लगता है.

निचले होंठ का बड़ा होना

ऐसे होंठ वाले लोगों को जीवन का आनंद लेने में मजा आता है. ये लोग सदैव ऊर्जा से भरे हुए होते हैं और इन लोगों को घूमना पसंद होता है. ये जिज्ञासु और मिलनसार प्रवृत्ति के होते हैं. ये नई जगह और रास्तों पर दूसरों का नेतृत्व अच्छी तरह से कर सकते हैं.

बड़े पफी होंठ

इस तरह के होठ वाले लोग अपने घर-परिवार का बहुत ध्यान रखते हैं. इन लोगों का ज्यादा समय अपने छोटे भाई-बहन या पेट्स का ध्यान रखने में ही गुजरता है. ये लोग सहज और मजबूत मातृवृत्ति के होते हैं. इन्हें दूसरों का ख्याल रखना पसंद होता है. ये अपने जीवन में अच्छे माता-पिता बनते हैं.

यह भी पढ़ें – आपके बीच होती है हमेशा अनबन, कहीं इसकी वजह गलत दिशा में सिर, पैर करके सोना तो नहीं?

सामान्‍य होंठ

सामुद्रिक शास्त्र में सामान्य होंठ वाले व्यक्तियों को संतुलित, समझदार और किसी भी परिस्थिति को समझने वाला माना जाता है. इस तरह के होंठ वाले व्यक्ति दूसरे लोगों के विचारों का सम्मान करते हैं और अपनी आलोचनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. किसी भी परिस्थिति से लड़ने की यह पूरी कोशिश करते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Predictions, Religion

[ad_2]

Source link