
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन के मंड़प से दुल्हन को छोड़कर दूल्हा फरार हो गया। दहेज की मांग का आरोप लगाते हुए दुल्हन के पिता ने दुल्हे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिले के बिवांर थानाक्षेत्र के दुनगवां गांव निवासी मूलचंद खंगार ने बताया कि उसने अपनी पुत्री का संबंध कोतवाली क्षेत्र के बरदा गांव निवासी रामबाबू खंगार के साथ एक साल पहले तय किया था। इस दौरान रामबाबू पुत्री के साथ बातचीत करता रहा। दोनों परिवारों की सहमति पर बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी के लिए बीएनवी इंटर कॉलेज पहुंचे।
सम्मेलन में पुत्री बेदी नंबर 188 पर थी। रामबाबू खंगार सम्मेलन में हस्ताक्षर करने के कुछ देर मंडप में बैठने के बाद अचानक फरार हो गया। मूलचंद खंगार ने आरोप लगाते हुए बताया कि दूल्हा रामबाबू 3 लाख कैश, बाइक और दहेज की मांग कर रहा है। दहेज की मांग पूरी ना होने पर शादी ना करने की बात कही। मान सम्मान में ठेस पहुंचने की आशंका पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इधर दुल्हन हाथों में मेहंदी लगा कर दूल्हे के इंतजार में बैठी रही।
[ad_2]
Source link