Monday, March 31, 2025
Google search engine
HomeBusinessसाल के पहले दिन ही अच्छी खबर, GST कलेक्शन लगातार 10वें महीना...

साल के पहले दिन ही अच्छी खबर, GST कलेक्शन लगातार 10वें महीना ₹1.40 लाख करोड़ के पार


ऐप पर पढ़ें

GST Collection December 2022: नए साल के पहले दिन भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर अच्छी खबर आई है। सरकार के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2022 में जीएसटी रेवन्यू 15 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ। बता दें, यह लगातार 10वां महीना है जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। 

ये दो कंपनियां बाटेंगी बोनस शेयर, 2023 के पहले हफ्ते में ही रिकॉर्ड डेट

क्या हैं आकडे़? 

वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2022 के आखिरी महीने दिसंबर में 1,49,507 करोड़ रुपये की जीएसटी रेवन्यू कलेक्ट किया गया। जिसमें सेंट्र्ल जीएसटी 26,711 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी 33,357 करोड़ रुपये और IGST 78,434 करोड़ रुपये था। इसके अलावा सेस के जरिए 11,005 रुपये कलेक्ट किया गया है। 

इससे पहले नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,45,867 करोड़ रुपये हुआ था। यानी नवबंर की तुलना में जीएसटी कलेक्शन दिसंबर 2022 में अधिक हुआ है। हालांकि, इसके बावजूद दिसंबर का जीएसटी कलेक्शन अक्टूबर 2022 की तुलना में कम हुआ है। बता दें, बीते साल अक्टूबर में सरकार को जीएसटी कलेक्शन से 1.50 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments