साल के आखिर में अमेजन अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार सेल- Fab Phones Fest लेकर आया है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप 30 पर्सेंट से ज्यादा तक के डिस्काउंट के साथ धांसू स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। खास बात है कि इस सेल में आप आकर्षक बैंक ऑफर और एक्सचेंज डील में भी अपने लिए बेस्ट हैंडसेट ऑर्डर सकते हैं। सेल में मिलने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन 5600 रुपये का है। तो आइए जानते हैं अमेजन की फैब फोन्स फेस्ट में मिल रही कुछ सबसे धाकड़ डील्स के बारे में।
रेडमी A1
रेडमी का यह फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की MRP 8,999 रुपये है। सेल में आप इसे 31 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद 6,199 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को कंपनी 600 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत 5,850 रुपये तक और कम हो सकती है। कंपनी इस फोन में सेगमेंट का बेस्ट AI ड्यूल कैमरा और 5000mAh बैटरी ऑफर कर रही है।
टेक्नो स्पार्क 9
4जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस डिस्काउंट के बाद फोन की कीमत 11,499 रुपये की MRP से घट कर 7,999 रुपये हो गई है। प्राइम मेंबर्स अगर अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करेंगे तो उन्हें 5 पर्सेंट का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। यह फोन 7,550 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर के साथ भी आपका हो सकता है। इस फोन में आपको 7जीबी तक की रैम और मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर मिलेगा।
सैमसंग दे रहा जबर्दस्त डील, 5G फोन 11 हजार रुपये तक का डिस्काउंट
सैमसंग गैलेक्सी M13
सैमसंग का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी MRP 17,999 रुपये है। सेल में इसे आप 22 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 12,900 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। रैम प्लस की मदद से इसकी टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है।