Last Updated:
प्रकृति में एक ऐसा फल है, जिसके गूदे को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर और शहद मिलाकर पीने से गले की खराश दूर होती है. दादी ने बताया कि पहले जोड़ों के दर्द की दवाइयां नहीं थी. तब इसी फल से जोड़ों के दर्द का इलाज कि…और पढ़ें
पेट के कीड़े और बालों को झड़ने से रोकने में भी यह उपयोगी लेसवा
हाइलाइट्स
- लेसवा फल मई से जुलाई तक मिलता है.
- लेसवा फल गले की खराश और जोड़ों के दर्द में फायदेमंद है.
- लेसवा फल की कीमत 80-170 रु प्रति किलो है.
जयपुर:- साल में केवल गर्मियों के समय तीन महीने मिलने वाला फल लेसवा औषधीय गुणों से भरपूर फल है. राजस्थान के कई जिलों में किसान इसकी खेती भी करते हैं. यह फल न केवल स्वाद में अनूठा है, बल्कि आयुर्वेद और देसी नुस्खों में इसका विशेष स्थान है. मुख्य रूप से इसकी सब्जी और आचार बनाया जाता है. पुराने समय में अब तक दादी-नानी के नुस्खे में भी इसका उपयोग होता आ रहा है.
गले की खराश के लिए फायदेमंद
पिछले कई सालों से लेसवे का आचार बनाने वाली 65 वर्षीय दादी ज्ञानदेवी ने Local 18 को बताया कि इस फल के गूदे को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर और शहद मिलाकर पीने से गले की खराश दूर होती है. दादी ने बताया कि पहले जोड़ों के दर्द की दवाइयां नहीं थी. तब इसी फल से जोड़ों के दर्द का इलाज किया जाता था. इसके लिए इसकी छाल का लेप बनाकर सूजन वाले स्थान पर बांधा जाता था. आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि पेट के कीड़े और बालों को झड़ने से रोकने में भी यह उपयोगी है.
मई से जुलाई तक मिलता है ये फल
आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने बताया कि लेसवा फल मुख्य रूप मई-जून से मानसून की शुरुआत यानी जुलाई तक पककर तैयार होता है. यह फल छोटे आकार का होता है, जो हरे रंग से शुरू होकर पकने पर पीले-नारंगी रंग में बदल जाता है. लेसवा फल की कीमत स्थान और मांग के अनुसार बदलती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में यह भी 80 से 120 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है. वहीं, शहरी बाजारों या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर यह 100 से 170 रुपए तक किलो मिल रहा है. यह मौसमी फल होने के कारण सालभर नहीं मिलता, लेकिन कुछ लोग इसे सुखाकर या अचार बनाकर रखा जाता है.
सेहत के लिए फायदेमंद
आयुर्वेदिक डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने लोकल 18 को बताया कि लेसवा फल में फाइबर प्रचुर मात्रा में होता है, जो कब्ज और एसिडिटी दूर करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी त्वचा की चमक बढ़ाते हैं और दाग-धब्बों को कम करते हैं. इसके अलावा यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है.
गर्मी के मौसम में लेसवा फल का सेवन शरीर को ठंडक पहुंचाता है. यह पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) दूर करने और लू लगने के खतरे को कम करने में सहायक है. इसके अलावा, गर्मी में होने वाली चक्कर, उल्टी या सिरदर्द की समस्या से भी राहत देता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.