Home Sports साल 2019 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद इतनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम, ये 11 खिलाड़ी हो गए बाहर

साल 2019 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद इतनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम, ये 11 खिलाड़ी हो गए बाहर

0
साल 2019 के वेस्टइंडीज दौरे के बाद इतनी बदल गई भारतीय टेस्ट टीम, ये 11 खिलाड़ी हो गए बाहर

[ad_1]

Indian Test Team- India TV Hindi

Image Source : TWITTER
Indian Test Team

India vs West Indies Test Series: भारत ने साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में वेस्टइंडीज का दौरा किया था, तब टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी। अब चार साल बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच 12 जुलाई को पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 

कोहली की कप्तानी में जीती थी सीरीज 

विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में 257 से मात दी थी। कोहली की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों की टीम वेस्टइंडीज गई थी, जिसमें से पांच खिलाड़ी (विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे) ऐसे हैं, जो चार साल बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं बाकी 11 प्लेयर्स टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। 

इनमें स्टार ओपनर मयंक अग्रवाल, धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी,कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव शामिल हैं। विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत भी साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में शामिल नहीं हैं। 

साल 2019 में वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया: 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव। 

रोहित शर्मा की कप्तानी में युवा प्लेयर्स को मिला मौका

सेलेक्टर्स ने साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम में आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया है। टीम में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी प्लेयर्स भी शामिल हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत चोटिल हैं। ये तीनों खिलाड़ी एनसीए में रिहैबलिटेशन कर रहे हैं। 

साल 2023 में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link