Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeSportsसाल 2022 में ये रहे भारत के टॉप-2 टेस्ट परफॉर्मर, BCCI ने...

साल 2022 में ये रहे भारत के टॉप-2 टेस्ट परफॉर्मर, BCCI ने जारी किए नाम


Image Source : GETTY IMAGES
ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमरा टीम इं़डिया के साथ

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2022 में वनडे, टी20 और टेस्ट क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में मिला-जुला परफॉर्मेंस किया है। इस साल जहां टीम को कई मल्टीनेशन टूर्नामेंट में विफलता हाथ लगी। वहीं कई द्विपक्षीय सीरीज में टीम ने जीत भी दर्ज की है। अगर इस साल भारतीय टीम के टेस्ट क्रिकेट में परफॉर्मेंस की बात करें तो टीम ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें से तीन में उसे हार मिली और चार में टीम इंडिया ने जीत का स्वाद चखा है। इस साल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई खास परफॉर्मेंस देखने को मिली, उसी बीच बीसीसीआई ने साल के आखिरी दिन दो ऐसे नाम बताए हैं जो इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप परफॉर्मर रहे।

बीसीसीआई द्वारा जारी दो नामों में एक बल्लेबाज है एक गेंदबाज जिसने इस साल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन दो नामों में से पहला नाम है 30 दिसंबर 2022 को भयानक रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत जिन्होंने इस साल भारत के लिए सभी टेस्ट मैच खेले और शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं गेंदबाजी में जो नाम है वो है जसप्रीत बुमराह का जिन्होंने इस साल भारत के लिए 7 में से पांच टेस्ट मैच खेले और एक मैच में उन्होंने कप्तानी भी इंग्लैंड में की। 

कैसा रहा ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन?

साल 2022 में ऋषभ पंत ने भारत के लिए कुल सात टेस्ट मैच खेले और उन्होंने 61.81 की औसत से 680 रन बनाए। इस साल उनके बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले। 146 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने इस साल कमाल किया और सिर्फ 5 टेस्ट मैचों में ही 22 विकेट झटक लिए। इस साल बुमराह ने दो बार पांच विकेट भी झटके। एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा और एक मैच में उन्होंने बेस्ट परफॉर्मेंस 47 रन देकर 8 विकेट लेते हुए किया।

भारत के लिए साल 2022 में बल्लेबाजी के लिहाज से अगर तीनों फॉर्मेट में देखें तो श्रेयस अय्यर अव्वल रहे। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 39 मैचों की 40 पारी में कुल 1609 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट तीनों फॉर्मेट में ओवरऑल युजवेंद्र चहल के नाम सबसे ज्यादा 44 विकेट रहे। खास बात यह है कि चहल जबकि टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तब भी वह इस लिस्ट में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

यह भी पढ़ें:-

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments