ऐप पर पढ़ें
स्मार्टफोन यूजर्स के लिए साल 2023 बेहद खास रहा है। इस साल हर तरह के स्मार्टफोन्स की मार्केट में एंट्री हुई। धांसू कैमरा सेटअप वाले फोन भी इन्हीं में से एक हैं। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस साल इंडियन मार्केट में 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले धांसू स्मार्टफोन भी लॉन्च हुए हैं। अगर आपका बजट 30 हजार रुपये से कम का है, तो हम आपको इस साल लॉन्च हुए टॉप 3 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। इनमें 200 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। खास बात है कि अमेजन की सेल आप इन फोन्स को MRP से बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
रियलमी 11 प्रो+ 5G
फोन के 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 32,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 29,899 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इस फोन का आकर्षक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। यह कैमरा OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आता है। फोन में दिया गया सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी मिलेगा। 12जीबी तक की डाइनैमिक रैम वाला यह फोन 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
रेडमी नोट 12 प्रो+ 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 33,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 26,679 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन 1293 रुपये की ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 25,200 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर पर काम करता है।
ऑनर 90 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 47,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में यह फोन 3 हजार रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फोन पर 33,249 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। इस फोन के साथ यूजर्स को 699 रुपये का 30 वॉट चार्जर भी मिलेगा। कंपनी इस फोन के रियर में 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे रही है। इसके अलावा इस फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्र3-वाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन का सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
ओप्पो के ऑफर ने जीता दिल, सस्ते दाम में फोन खरीदने के लिए लगी भीड़