मिर्जापुर, मंगला तिवारी: नए साल 2024 की शुरूआत होने वाली है. लोग नए साल में नई ऊर्जा के साथ जाना चाहते हैं और खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहते हैं. हर शख्स जानना चाहता है कि उसका आने वाला साल कैसा रहेगा? इसके साथ ही कई जातकों के लिए यह नया साल मुश्किल भरा हो सकता है. विंध्याचल के विद्वान और ज्योतिषाचार्य पण्डित जगदीश द्विवेदी ने बताया कि इस नए साल में शनि कई राशि वालों को स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियों के साथ आर्थिक चोट भी देगा.
सिंह राशि: सिंह राशि के लोगों के लिए यह नया साल मुश्किल भरा हो सकता है. इस राशि के जातकों पर राहु के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इन्हें मानसिक पीड़ा से दो चार होना पड़ेगा. इसके अलावा उन्हें पेट से सम्बंधित पीड़ा भी हो सकती है. कुल मिलाकर साल 2024 में उन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानियां झेलनी पड़ेगी. इसके अलावा वाहन से चोट लगने की भी सम्भावना है.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2024 मिला जुला होगा. आय होगी, लेकिन सुख-सुविधा पर व्यर्थ के खर्च मे बढ़ोतरी हो सकती है. संतान प्राप्ति का योग रहेगा. माता पिता को कष्ट मिलने की संभावना रहेगी. इसके अलावा इन्हें स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी भी हो सकती है.
धनु राशि: धनु राशि के लोगों के यह वर्ष उतार चढ़ाव भरा रहेगा. इस राशि के लिए शनि की स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में उन्हें संतान सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इनके भाग्य भाव पर भी शनि का प्रभाव इस नए साल में पड़ेगा जिसे इन्हें आर्थिक समस्याओं से भी दो चार होना पड़ सकता है.इसलिए इन्हें शनि की पूजा और शनि सम्बंधित दान करना चाहिए.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों को दांत,गले और पेट सम्बंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है. मानसिक तनाव रहेगा. दांपत्य जीवन में समस्याएं उत्पन्न होंगी. अपमानजनक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर इस नए साल में इन्हें अपने खान पान और स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना पड़ेगा.
उपाय के तौर पर करें ये कार्य
ज्योतिषाचार्य पंडित जगदीश द्विवेदी बताते हैं कि शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव से बचने के लिए हनुमानजी की पूजा करते रहें. साथ ही प्रतिदिन हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. इससे शनि की साढ़ेसती और ढैय्या का प्रभाव काफी हद तक कम हो जाएगा. शनिवार को शिवलिंग के पास या पीपल वृक्ष के नीचे शाम को सरसों या तिल तेल का दिया अवश्य जलाएं. किसी गरीब-मजदूर को परेशान न करें, उनकी मदद से कष्ट टलेंगे.
(नोट:यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Religion 18, UP news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 18:01 IST