सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों का राशि परिवर्तन करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार इंसान के जीवन में ग्रह-नक्षत्रों और राशि की भूमिका बहुत अधिक है. हर राशि के जातक की लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है. राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्ते का आकलन भी किया जाता है. साल 2024 शुरू होने वाला है. ऐसे में आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे कि किन राशि के जातकों को साल 2024 में प्रेम जीवन में शुभ परिणाम देखने को मिलेंगे. किस राशि के जातक विवाह के योग बन सकते हैं.
अयोध्या की ज्योतिषि पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र में मानव जीवन के लिए 12 राशियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहता है. राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्ते का आकलन भी किया जा सकता है. साल 2024 शुरू होने वाला है. ऐसी स्थिति में चार राशि की जातकों पर ज्योतिष गणना के मुताबिक हर तरह से लाभ मिलेगा. विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी. विवाह के योग बन सकते हैं या अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बीता सकते हैं.
मेष राशि : मेष राशि के जातक पार्टनर के साथ मनोरंजक यात्रा पर जा सकते हैं. प्रेम जीवन में चल रही समस्याएं दूर होगी . इस साल मेष राशि की जातकों के विवाह के योग बनेंगे. जीवन में आ रही तमाम परेशानियां दूर होगी.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातक के लिए अपने पार्टनर के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. किसी खास इंसान के प्रति प्रेम बढ़ सकता है. अपनी भावनाओं को जल्द से जल्द उसे व्यक्ति के सामने प्रकट करने से प्रेम संबंध और मजबूत हो सकता है. प्रेम की सिलसिले में रुका हुआ कार्य पूरा हो सकता है.
कन्या राशि : कन्या राशि के जातकों के लिए अपने कार्यों की जिम्मेदारी के साथ साल 2024 प्रेमी और प्रेमिका के लिए काफी अच्छा रहेगा. वैवाहिक जोड़ों को भी आर्थिक स्थिति सही करने के लिए संयुक्त योजना में शामिल होने की आवश्यकता पड़ेगी. इस साल प्रेमी और प्रेमिका के लिए यह बहुत सुखद समय रहेगा.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए साल 2024 में विवाह की योग बनेंगे. लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. विवाह में आ रही अड़चन दूर होगी.
नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र द्वारा आधारित है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 16:55 IST