Home Life Style सावधान! घर का पेंट आपके बच्चों को बना सकता है बीमार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सावधान! घर का पेंट आपके बच्चों को बना सकता है बीमार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

0
सावधान! घर का पेंट आपके बच्चों को बना सकता है बीमार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

[ad_1]

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. दीवाली पर साफ सफाई के साथ लोग अपने घरों पर तरह-तरह के पेंट करवाते हैं. इस दौरान कुछ लोग सस्ते लोकल पेंट का इस्तेमाल करते हैं, तो कुछ ब्रांडेड महंगे पेंट से अपने घरों को चमकाते हैं. क्या आपको पता है कि यही पेंट आपके बच्चों को बीमार बना सकता है. इस पेंट की वजह से आपका बच्‍चा मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के साथ ही मिर्गी का मरीज तक बन सकता है. यह बात एकदम सच है. जबकि ये चौंकाने वाला खुलासा टॉक्सिक लिंक की स्टडी में हुआ है. यह स्‍टडी 22 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर 2023 के बीच की गई थी.

टॉक्सिक लिंक की स्टडी में सामने आया है कि बाजारों में मिल रहे तरह-तरह के पेंट में लेड की मात्रा अधिक है. यह स्टडी इंटरनेशनल पोल्यूटेंट इमल्शन नेटवर्क (IPEN) के साथ मिलकर की गई है. इस स्टडी के मुताबिक, विभिन्न प्रकार के 18 से ज्यादा पेंट के सैंपल लिए गए थे, जिनमें जांच के दौरान लेड की मात्रा 90 पीपीएम से अधिक मिली है. जबकि लोकल पेंट में पीपीएम की मात्रा 2, 50,000 मिली है, जोकि तय मानकों से 2800 गुना अधिक है.

बच्चों के लिए घातक
इस बारे में लखनऊ शहर के अपोलो मेडिक्स अस्पताल के पल्मनोलॉजी और स्लीप मेडिसिन के एमडी डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने बताया कि शरीर में लेड तीन तरह से पहुंचता है. पहली सांस के जरिए, दूसरा छूने पर और तीसरा मुंह के अंदर जाने से. इनमें से सांस के जरिए लेड का अंदर जाना सबसे घातक है, जोकि पेंट की खुशबू में मौजूद होता है. उन्होंने बताया कि लेड का इस्तेमाल पेंट में ब्राइटनेस को बढ़ाने के लिए किया जाता है और जब यह शरीर में प्रवेश करता है, तो खास तौर पर बच्चों का मानसिक रूप से विक्षिप्त बना सकता है. इसके अलावा बच्‍चे मिर्गी के मरीज बन सकते हैं. डॉक्टर अभिषेक वर्मा के मुताबिक, बच्चों को झटके आने लगते हैं. इसके साथ ही बच्चों का शारीरिक विकास भी रुक सकता है .

गर्भवती महिलाओं के लिए भी खतरा
डॉक्टर अभिषेक वर्मा ने बताया कि जब घर में पेंट हो रहा हो तो गर्भवती महिलाएं भी इससे दूर रहें. इससे उनके पेट में पल रहे बच्चे पर भी दुष्प्रभाव पड़ सकता है. बच्चे का भी शारीरिक विकास रुक सकता है या गर्भपात तक की स्थिति बन सकती है.

ऐसे करें बच्‍चे और महिलाएं बचाव
डॉ. अभिषेक वर्मा ने बताया कि जब घर में पेंट हो रहा हो तो उस वक्त बच्चों और महिलाओं को दूर रखें या फिर पेंट होने के बाद घर की एकदम अच्छे से सफाई कर दें. बच्चों को पेंट को छूने से रोकें और गर्भवती महिलाएं भी इससे दूर रहें. पेंट होने तक घर में मास्क लगाकर रहे रहने से आप इसके प्रभाव से बच सकते हैं.

Tags: Asian paints, Diwali, Health News, Lucknow news

[ad_2]

Source link