
[ad_1]
अनुज गौतम/सागर. सितंबर के पहले सप्ताह में सबसे बड़े ग्रह कहे जानें वाले वृहस्पति की चाल में बदलाव होने जा रहा है. इसका असर व्यापक रूप से सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. चार सितंबर से देवगुरु बृहस्पति भी वक्री होने जा रहे हैं. इनकी उल्टी चाल कई राशि के जातकों को प्रभावित करेगी. इसको लेकर मध्य प्रदेश के सागर के ज्योतिषाचार्य अनिल पांडेय बताते हैं कि भुवन विजय पंचांग के अनुसार 15 सितंबर को 13:08 से गुरु ग्रहमेष राशि में वक्री हो रहे हैं. पुष्पांजलि पंचांग के अनुसार 7 सितंबर को 18:45 से गुरु ग्रह वक्री हो रहे हैं. लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार गुरु ग्रह 4 सितंबर को 4:06 रात अंत से वक्री हो रहे हैं.
वर्तमान में गुरु ग्रह मेष राशि में राहु के साथ विराजमान है. इन पर शनि की वक्र दृष्टि है. गुरु स्वयं भी सूर्य और बुद्ध पर पंचम दृष्टि डाल रहे हैं. इस प्रकार उनकी वक्र दृष्टि का असर राहु, सूर्य, बुध और शनि से प्रभावित जातकों पर ज्यादा होगा.
मेष राशि
गुरु ग्रह के वक्री होने के कारण मेष राशि के जातकों, उनकी संतान, उनके जीवन साथी और उनके भाग्य पर इसका विपरीत असर पड़ेगा. इस प्रकार मेष राशि के लिए गुरु का वक्री होना नुकसानदायक रहेगा. मेष राशि के जातकों को प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना चाहिए.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के खर्चों में कमी आएगी. कामकाज बढ़ेगा जिससे सुख में कमी होगी पेट में पीड़ा हो सकती है. छोटी-मोटी दुर्घटना भी हो सकती है. वृष राशि के जातकों को राम रक्षा स्रोत का जाप करना चाहिए.
मिथुन राशि
धन प्राप्त होने में कमी आएगी. भाई-बहनों के साथ तनाव बढ़ेगा. संतान से सहयोग प्राप्त होगा. जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है. संतान के लिए लाभप्रद है. इनको चाहिए कि घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें.
कर्क राशि
कार्यालय में आपको परेशानी होगी. पिता को कष्ट होगा. माता के परेशानी में कमी आएगी. धन प्राप्त में बाधा होगी. पेट में कष्ट हो सकता है.
सिंह राशि
भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे. संतान को परेशानी हो सकती है. आपके स्वास्थ्य में थोड़ी बाधा आ सकती है. कोई भी कार्य परिश्रम करने पर ही संपन्न होगा.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के सुख में कमी आएगी. धन आने का योग बन सकता है. कचहरी के कार्यों में असफलता प्राप्त हो सकती है. पेट में पीड़ा हो सकती है.
तुला राशि
आपको स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है. धन लाभ में कुछ बाधा आ सकती है.
वृश्चिक राशि
आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है. कचहरी के कार्यों में लाभ प्राप्त होगा. कार्यालय में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
धनु राशि
संतान को कष्ट होगा. कार्य परिश्रम करने पर ही सिद्ध होंगे. धन आने की उम्मीद की जा सकती है.
मकर राशि
माता के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है. आपके सुख में कमी हो सकती है. खर्चे में कमी होगी. स्थानांतरण रुक सकता है.
कुंभ राशि
भाई बहनों के साथ परेशानी आ सकती है. भाग्य थोड़ा साथ देगा. जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है.
मीन राशि
धन प्राप्त होने में बाधा होगी. कार्यालय में आपको परेशानी होगी. पेट का कष्ट बढ़ सकता है.
गुरु की कृपा प्राप्त करने के उपाय
1. गुरुवार का व्रत रखें
2. कम से कम एक पीला वस्त्र पहनें
3. पुखराज या सुनीला धारण करें
4. विष्णु सहस्त्रनाम या राम रक्षा स्रोत का प्रतिदिन जाप करें
5. घर की बनी पहली रोटी गौ माता को दें
.
Tags: Astrology, Local18, Mp news, Sagar news, Varshik Rashifal, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 07:30 IST
[ad_2]
Source link