यूरोपेन अंतरिक्ष एजेंसी का एक सैटेलाइट तेजी से धरती पर गिर रहा है। इस सैटेलाइट को 2018 में लॉन्च किया गया था। एयोलस नाम का यह सैटेलाइट पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर चुका है। एयोलस के हर गतिविधि पर वैज्ञानिकों की नजर बनी हुई है। यह सैटेलाइट समुद्र में गिरकर क्रैश होगा।