राहुल दवे/इंदौर. सर्दी के मौसम में अपनी स्कीन को लेकर कई लोग विभिन्न तरह के प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं. बिना डॉक्टरी सलाह के इन प्रोडक्ट को किसी भी दुकान, स्टोर या नीम हकीमों के पास से ले लेते हैं और बाद में स्कीन खराब हो जाती है. डॉक्टरों का कहना है कि बिना डॉक्टर की सलाह या बिना पूछे इस तरह के स्कीन प्रोडक्ट लेना स्कीन के लिए खराब हो सकते हैं.
चर्म रोग विशेषज्ञ संदीप शिल्पी का कहना है कि स्किन फटने से पहले ही मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल शुरू कर दें, क्योंकि ध्यान न देने से इसमें घाव हो सकते हैं, जो जल्दी भी नहीं भरते हैं और बहुत तकलीफ देते हैं. कई लोगों को इस प्रकार का एक्जिमा होता है, जो सर्दी के समय बढ़ता है. यह सिर्फ डॉक्टर की क्रीम और दवाइयों से ही ठीक होता है.इसके अलावा भी कई फैक्टर्स होते हैं, जो स्कीन को ड्राई करते हैं. इसलिए अभी से ही स्किन की केयर शुरू कर दें, जिससे आपकी त्वचा ग्लोइंग बनी रहे और शरीर को नुकसान भी नहीं पहुंचे.
एडवरटाइज के झांसे में न आएं
डॉक्टर शिल्पी के अनुसार, इन दिनों कंपनिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एडवरटाइजमेंट करने लगी हैं. ऐसे में कई लोग इन एडवरटाइज से प्रभावित होकर प्रोडक्ट खरीद लेते हैं. तुरंत गोरापन व ग्लो देने के लिए कंपनियां प्रोडक्ट्स में केमिकल्स मिलाती हैं, जो स्किन को ड्राई बनाते हैं. इसलिए ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से बचें. यह खतरनाक साबित हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिना डॉक्टरी सलाह के कोई भी स्कीन प्रोडक्ट बाहर से खरीदकार उपयोग नहीं करें.
एटोपिक स्किन वाले रखें ध्यान
डॉ. संदीप ने बताया कि कुछ लोगों की स्किन नेचुरली ड्राई होती है. ठंड के मौसम में इन लोगों को काफी परेशानी होती है. इस तरह की स्कीन को एटोपिक स्किन कहते हैं. इन लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि कॉटन के कपड़े पर ही ऊनी कपड़े पहनें. डायरेक्ट ऊनी कपड़ों के संपर्क में ना आएं. ऊनी और सिंथेटिक कपड़े स्कीन पर चिपकते हैं, जिससे दिक्कत बढ़ जाती है. स्किन को भी नुकसान हो सकता है.
.
Tags: Glowing Skin, Indore news, Latest hindi news, Lifestyle, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : December 2, 2023, 09:42 IST