
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े नए-नए फ्रॉड (Fraud) चल रहे हैं। अब एक नया मामला सामने आया है जिसमें आधार बायोमेट्रिक्स के जरिये उनके बैंक अकाउंट को खाली कर दिया गया है। दरअसल पुष्पेंद्रटेक और स्मार्टव्यूएआई के को-फाउंडर ने ट्विटर पर इस स्कैम के बारे में डिटेल देते हुए बताया कि वह अपनी मां के पासबुक की एंट्री के लिए बैंक गए थे, तभी उन्हें पता चला की अकाउंट में जीरो बैलेंस है।
जानिए कैसे आधार बायोमेट्रिक के जरिये किया गया फ्रॉड?
उन्हें इस बात से बहुत झटका लगा क्योंकि इस अकाउंट में उनकी मां की पूरी जिंदगी की बचत थी। बैंक प्रबंधक के साथ चर्चा से पता चला कि घोटालेबाज ने बिहार में चोरी किए गए आधार बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके उनके अकाउंट को खाली कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! MRP से बेहद कम कीमत में मिल रहे ये 5 Smartphones, Flipkart में ऑफर्स की भरमार
पुष्पेंद्र सिंह के ट्वीट थ्रेड के अनुसार, बैंक मैनेजर ने उन्हें सूचित किया कि भले ही उनकी मां ने अपना आधार नंबर या ओटीपी कभी किसी के साथ साझा नहीं किया हो, आधार बायोमेट्रिक्स को प्लॉट या फ्लैट रजिस्ट्री दस्तावेजों से सरकारी रजिस्ट्री कार्यालय या सरकार से कॉपी या क्लोन किया जा सकता है। हालांकि, पुष्पेंद्र सिंह द्वारा साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी बैंक ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
पुष्पेंद्र सिंह एक अलग ट्वीट कर फ्रॉड के बारे में लोगों को जानकारी दी है और बताया है कि आधार बायोमेट्रिक्स के जरिए कोई भी पैसा निकाल सकता है। विडंबना यह है कि इस मोड से पेमेंट करते समय कोई वेरिफिकेशन ओटीपी की आवश्यकता नहीं है। यदि स्कैमर के पास आपका फिंगरप्रिंट है, तो वे प्रमाणित किए बिना कितने भी लेन-देन कर सकते हैं। इसी तरह स्कैमर ने पीड़ित के पीएनबी सेविंग अकाउंट से सेंध लगा दी।
कैसे Aadhaar Biometric फ्रॉड से बचें?
यदि आपने कभी आधार का उपयोग करके एक सिम कार्ड खरीदा है, क्रेडिट कार्ड आवेदन के लिए आधार-आधारित ई-केवाईसी किया है, या सरकारी रजिस्ट्री के साथ एक प्लॉट या फ्लैट खरीदा है, तो आपके बायोमेट्रिक्स स्कैमर्स द्वारा यूज किए जा सकते हैं। ऐसे में आपको आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) को बंद करने की आवश्यकता होगी, लेकिन UIDAI ने बैंकों को निर्देश दिया है कि ग्राहकों के लिए आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली (AePS) सुविधा जारी रखना अनिवार्य है। आप अपने यूआईडी बायोमेट्रिक्स का उपयोग करके इसे लॉक कर सकते हैं। जानिए आप अपने आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- बड़ा झटका! इन लोगो को है AI से खतरा, अगले 5 साल में खत्म हो जाएगी ये 10 Jobs, सामने आई नई रिपोर्ट
आधार बायोमेट्रिक्स को कैसे लॉक करें
1. सबसे पहले यूआईडीएआई पोर्टल पर जाएं।
2. अपने आधार नंबर, कैप्चा और ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ पोर्टल पर लॉग इन करें।
3. होम स्क्रीन पर लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स विकल्प पर क्लिक करें।
4. ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
5. अब आपका आधार बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण लॉक हो जाएगा।
[ad_2]
Source link