Thursday, November 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसावधान! साल 2024 में 2 शत्रु ग्रह सूर्य और शनि बनाएंगे युति,...

सावधान! साल 2024 में 2 शत्रु ग्रह सूर्य और शनि बनाएंगे युति, इन 3 राशि वालों की बढ़ाएंगे मुश्किलें


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: वैदिक ज्योतिष गणना में ग्रह नक्षत्र का एक निश्चित समय अंतराल के बाद परिवर्तन होता है. साल 2024 के शुरुआत में ज्योतिष गणना के मुताबिक सूर्य ग्रह और शनि ग्रह की युति बनने जा रही है. यानी कि साल 2024 की शुरुआत में ग्रह अपने मित्र और शत्रु ग्रह के साथ युति बनाएंगे. जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. किसी राशिफल सकारात्मक प्रभाव दिखेगा तो किसी राशि में इसका नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा.

ज्योतिष गणना के मुताबिक इन दोनो ग्रहों को शत्रुता का भाव है. इसी वजह से ज्योतिष शास्त्र में इस युति का प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि साल 2024 में शनि और सूर्य की युवती बनने जा रही है, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. हालांकि जब दो शत्रु ग्रह की युति बनती है तो इसका प्रभाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. सूर्य और शनि के युवती बनने से तीन राशि के जातक के लोग त्राहिमाम कर सकते हैं.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातक के लिए शनि और सूर्य की युवती काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. शादीशुदा लोगों को कई तरह के तनाव से गुजरना पड़ेगा. वहीं नया कार्य शुरू करने वाले जातक को नई कार्य शुरू करने से पहले सोचना-विचार करना चाहिए.

मीन राशि: मीन राशि के जातक को इस युवती के निर्माण होने से फिजूल खर्च हो सकते हैं. आपसी तनाव हो सकता है. व्यापार करने वाले जातकों के लिए कई तरह की समस्या उत्पन्न होगी. धन हानि का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही किसी को पैसा उधार देने से बचे. इस राशि के जातक पर शनि की साडेसाती भी चल रही है.

कन्या राशि: कन्या राशि के जातक के लिए शनि और सूर्य का सहयोग काफी हानिकारक साबित हो सकता है. यह संयोग गोचर कुंडली में छठवें भाव में बनने जा रहा है. कोर्ट कचहरी के मामले में असफलता हाथ लग सकती है. स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां हो सकती हैं.

नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता.

Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar pradesh news, Zodiac Signs



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments