[ad_1]
वैसे तो सावन 2 महीने का होता है, जिसमें 4 या कभी 5 सोमवार होते है। हालांकि, साल 2023 में सावन पूरे दो महीने का था। ऐसे में इस बार सावन के 8 सोमवार आए। आज सावन का आखिरी सोमवार है। इस खास दिन पर महादेव के भक्तों को बधाई देना तो बनता है। ऐसे में शिवभक्तों के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मैसेज जिनके जरिए आप सावन के आखिरी सोमवार की बधाई दे और गुड मॉर्निंग भी कह सकते हैं। पढ़िए-
बिगड़ा नसीब भी संवर जाता है,
किस्मत का बंद ताला भी खुल जाता है,
जो सावन सोमवार पर महादेव के चरणों में सिर झुकाता है।
गुड मॉर्निंग, आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
नाग असुर प्राणी सब पर ही
शिव का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में
उसका बेड़ा पार हुआ
गुड मॉर्निंग,आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
उसने ही तो जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब शिव शंकर का साया है।
गुड मॉर्निंग, सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं
उसने ही तो जगत बनाया है,
कण-कण में वहीं समाया है,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब शिव शंकर का साया है।
गुड मॉर्निंग,आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ है
जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
गुड मॉर्निंग, आखिरी सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
गुड मॉर्निंग, सावन के आखिरी सोमवार की शुभकामनाएं
राम भी उसका रावण भी उसका
जीवन मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो हौ।
गुड मॉर्निंग, आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही मेरे दिल में समाया
गुड मॉर्निंग,आखिरी सावन सोमवार की शुभकामनाएं
आज सजेगा भोले बाबा का दरबार,
जल चढ़ेगा शिवलिंग पर, मनेगा त्योहार
आप पर भगवान शंकर की बरसे कृपा बारंबार।
गुड मॉर्निंग, आखिरी सावन सोमवार की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
[ad_2]
Source link