Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसावन का आखिरी सोमवार... साथ में प्रदोष व्रत, उसी दिन बन रहे...

सावन का आखिरी सोमवार… साथ में प्रदोष व्रत, उसी दिन बन रहे 4 दुर्लभ संयोग, इस दिन करें ये काम घर आएगी समृद्धि!


अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. भगवान भोले के प्रिय सावन (Sawan 2023) का महीना अब समाप्त होने वाला है. 28 अगस्त को सावन का आखरी सोमवार है. इस दिन त्रयोदशी तिथि और सोमवार होने के कारण सोम प्रदोष व्रत (Som Pradosh Vrat 2023) भी हैं. ऐसे में इस दिन भगवान भोले की पूजा, अराधना से दोगुना फल प्राप्त किया जा सकता है. सावन के आखरी सोमवार और सोम प्रदोष व्रत के अलावा भी इस दिन चार शुभ योग है.

काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस दिन सोम प्रदोष व्रत के अलावा आयुष्मान योग, सौभाग्य योग्य, रवि योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी है. जो भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होगा. इस दिन भगवान शिव के पूजा के साथ उनके कुछ जरूरी चीजें जरूर चढ़ानी चाहिए.

रुद्राभिषेक करने से होगा ये लाभ
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इसके अलावा इस दिन भगवान भोले का रुद्राभिषेक करना भी बेहद शुभ माना जाता है .इससे घर में सुख, शांति, समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी. इसके साथ ही जीवन के कष्ट और संकट भी दूर होंगे. इस दिन जो लोग रुद्राभिषेक नहीं कर सकतें उन्हें भगवान भोले को दूध, जल, बेलपत्र, शमी की पत्ती, धतूरा और भांग चढ़ाना चाहिए. इससे भी भगवान भोले का आशीर्वाद भक्तों पर बना रहेगा.

जानें कब बन रहा कौन सा योग
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस दिन प्रातः काल के लेकर सुबह 9 बजकर 55 मिनट तक आयुष्मान योग है. उसके बाद 9 बजकर 56 मिनट से पूरे रात तक सौभाग्य योग भी बना हुआ ही. इसके अलावा 2 बजकर 43 मिनट से अगले दिन 5 बजकर 57 मिनट तक सर्वार्थ सिद्धि योग है जो सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करेगा. इसके साथ ही इसी समय रवि योग भी बना हुआ है जो ऐश्वर्य और समृद्धि देगा.

(नोट-यह खबर ज्योतिषशास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. Newe 18 इसकी पुष्टि नहीं करता हैं.)

Tags: Astrology, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments