Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर बन रहा अद्भुत संयोग,इस 6 राशियों...

सावन के आखिरी प्रदोष व्रत पर बन रहा अद्भुत संयोग,इस 6 राशियों की खुलेगी किस्मत


परमजीत कुमार, देवघर. सावन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ ही सावन माह समाप्त हो जायेगा. वहीं सावन की एक आखिरी सोमवारी शेष है, जो 28 अगस्त को पड़ रही है. इस दिन सोमवारी के साथ-साथ प्रदोष व्रत पड़ रहा है. ऐसा दुर्लभ संयोग कभी-कभी ही देखने को मिलता है कि सावन की सोमवारी को प्रदोष व्रत पड़ जाए. माना जाता है इस दिन व्रत रखकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने से मनोकामना जरूर पूर्ण होती है. इस दुर्लभ संयोग का असर राशियों पर भी पड़ने वाला है. 6 राशियों पर भगवान भोलेनाथ की अटूट कृपा बरसने वाली है.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि सावन की आखिरी प्रदोष व्रत 28 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन सावन की आखिरी सोमवारी भी है. भगवान शिव के लिए सबसे उत्तम सावन की सोमवारी और प्रदोष का दिन ही होता है. दोनों एक साथ पड़ना अत्यंत दुर्लभ संयोग के रूप मे देखा जा रहा है. वहीं खास संयोग का असर सीधे राशि के ऊपर पड़ने वाला है. मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, मकर और कुंभ राशि के ऊपर इसका सकरात्मक असर देखने को मिलेगा.

मिथुन राशिः इस राशि के जातकों को प्रदोष के दिन भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मिलने वाला है. प्रदोष के दिन मिथुन राशि वाले का भाग्य उदय होने वाला है. भगवान शिव की कृपा से आर्थिक लाभ पहुंचेगा. इसके साथ ही व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन होगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कोई भी काम मन लगाकर करेंगे.

कर्क राशिः इस राशि के जातकों के ऊपर प्रदोष के दिन बाबा भोलेनाथ की कृपा बरसेगी. शिव की पूजा करने से शरीर के सारे कष्ट समाप्त हो जाएंगे. जो भी पुराने रोग हैं वह खत्म हो जाएंगे. परिवार में धार्मिक कार्य होंगे. माता के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा. नौकरी में अफसरों का सहयोग प्राप्त होगा.

सिंह राशिः इस राशि के जातकों पर प्रदोष के दिन सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. प्रदोष के दिन सबसे ज्यादा लाभ सिंह राशि के जातकों को होने वाला है. व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा. अगर निवेश करने की सोच रहे हैं तो प्रदोष के दिन बेहद थी अनुकूल समय रहने वाला है. घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे. आत्मविश्वास से लवरेज रहेंगे. इसके साथ ही मन बिल्कुल शांत रहने वाला है.

कन्या राशिः इस राशि के जातकों के ऊपर प्रदोष के दिन भगवान शिव की कृपा रहेगी. जातक के ऊपर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा. खर्च तो होगा लेकिन वह धार्मिक कार्यों में होने वाला है. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. घर में मान प्रतिष्ठा भी पड़ेगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलने वाला है. पिता से धन प्राप्त होगा. धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बन सकता है.

मकर राशिः इस राशि वालों के लिए प्रदोष का दिन बेहद सकारात्मक रहने वाला है. जैसे ही प्रदोष व्रत समाप्त होगा वैसे ही मकर राशि वालों क़े ऊपर भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा बरसेगी. मकर राशि जातक के ऊपर भगवान भोलेनाथ के साथ चंद्रमा की भी कृपा रहेगी. आय में वृद्धि होने वाली है.

कुंभ राशिः इस राशि जातकों के लिए प्रदोष का दिन अत्यंत शुभकारी साबित होने वाला है. भगवान शिव और शनि की कृपा रहेगी. मीठे खान-पान के प्रति रुझान रहेगा. कार्य के चलते यात्रा पर जा सकते हैं. यात्रा काफी लाभकारी रहने वाला है. व्यापार में आर्थिक लाभ पहुंचेगा. व्यापार में वृद्धि के भी योग बन रहे हैं. पुराना धन मिलने वाला है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Religion 18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments