Sunday, March 30, 2025
Google search engine
HomeLife Styleसावन के पांचवे सोमवार पर बन रहा अद्भुत संयोग, नौकरी में तरक्की...

सावन के पांचवे सोमवार पर बन रहा अद्भुत संयोग, नौकरी में तरक्की के लिए करें यह उपाय


सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. सावन का पवित्र महीना चल रहा है. इस माह में भगवान भोलेनाथ की विधि विधान पूर्वक पूजा-आराधना की जाती है. सावन का महीना शिव जी को समर्पित होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखना अधिक फलदायी होता है. सावन के पवित्र महीने में लाखों की संख्या में शिव भक्त भगवान शंकर के शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. आज सावन का पांचवा सोमवार है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक आज के दिन कई खास संयोग का निर्माण भी हो रहा है. इतना ही नहीं सावन के पांचवे सोमवार के दिन ज्योतिषी के बताए गए कुछ उपाय करने से नौकरी में तरक्की मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि पंचांग के मुताबिक 7 अगस्त यानी आज के दिन सावन का पांचवा सोमवार है. पांचवा सोमवार के दिन सप्तमी तिथि पड़ रही है. रवि योग शूल योग जैसे शुभ नक्षत्रों का संयोग बन रहा है. अगर जातक रवि योग में भगवान शंकर की विधि विधान पूर्वक पूजा आराधना करते हैं. तो मान सम्मान के साथ धन में भी वृद्धि होगी. नौकरी में तरक्की के रास्ते खुलेंगे.

चंद्र दोष से मिलेगी मुक्ति

इतना ही नहीं, अगर आपकी कुंडली में चंद्र दोष अशांत है, घर में तनाव है, कार्य क्षेत्र में बनते काम बिगड़ रहे हैं, आर्थिक क्षति हो रही है तो ज्योतिष के अनुसार चंद्र दोष से मुक्ति के लिए सावन के पांचवें सोमवार के दिन चंद्रशेखर स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्र ग्रहण मजबूत होते हैं. यदि आप इस दिन ऐसा करेंगे तो नौकरी में तरक्की की राह आसान होगी. तनाव से मुक्ति मिलेगी. कार्य क्षेत्र में बिगड़ने वाले कार्य जल्द बनेंगे.

(नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष के मुताबिक है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Tags: Ayodhya News, Local18, Religion 18, Sawan, Sawan somvar, Up news in hindi



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments