परमजीत कुमार/देवघर. सावन का पावन महीना शुरू हो चुका है. यह महीना भोलेनाथ को अति प्रिय है – ऐसा माना जाता है. इस बार सावन में खास संयोग भी बन रहा है. 19 साल बाद इस बार सावन में मलमास पड़ा है. लिहाजा सावन 2 महीने यानी 59 दिनों का होने वाला है. इसका असर राशियों पर भी देखने को मिल रहा है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि सावन मास भगवान शिव का महीना माना जाता है. इस बार सावन में मेष, वृषभ, कर्क, तुला, वृश्चिक व धनु राशि वालों पर भगवान शिव की कृपा बरसेगी. वहीं मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना बेहद उत्तम रहनेवाला है. इन पर भोलेनाथ की कृपा बनी रहेगी. किस्मत के सितारे चमकने वाले हैं. लाभ की प्राप्ति होगी. रुके हुए कार्य पूरे होंगे. साथ ही नौकरी-पेशा लोगों के लिए पदोउन्नति का योग बन रहा है.
वृषभ राशिः भगवान शिव की कृपा से वृषभ राशिवालों के लिए यह महीना सुखद रहनेवाला है. मन में सोचे हुए कार्य जरूर पूरे होंगे. आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी. विभिन्न रास्तों से धन प्राप्ति होगी. जमीन खरीदने का योग बन रहा है.
मिथुन राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह महीना मिलाजुला रहनेवाला है. जितना परिश्रम करेंगे फल उतना ही मिलेगा. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में लगे हुए छात्रों के लिए यह समय अनुकूल नहीं रहेगा. ज्यादा तनाव न लें, भगवान शिव की आराधना करें. व्यापार करनेवाले के लिए यह महीना काफी उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है.
कर्क राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना ऊर्जा से भरा रहेगा. कोर्ट-कचहरी के कार्यों से जो भी उलझन है, उससे मुक्ति मिलेगी. आपके लिए यात्रा का योग बन रहा है. आपको नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे और व्यापार में अच्छा लाभ मिलने के योग हैं. कुल मिलाकर कर्क राशि जातकों पर सावन के महीने में भगवान शिव की कृपा बरसेगी.
सिंह राशिः इस राशि के जातकों को सावन में थोड़ा लाभ मिलेगा, थोड़ी हानि होगी. यानी यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहनेवाला है. व्यापार में किसी बड़े निर्णय लेने से पहले सोच विचार जरूर कर लें. अचानक कहीं खर्चा बढ़ सकता है. जातकों का वैवाहिक जीवन सावन में सुखमय बीतने वाला है.
कन्या राशिः इस राशि के जातकों के लिए यह महीना थोड़ा उतार-चढ़ाव रहनेवाला है. जो भी कार्य करें, धैर्य पूर्वक करें. बेवजह लड़ाई झगड़े में न फंसें. कानूनी वाद-विवाद में नाम आ सकता है. सावन के महीने में आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. महीने के अंत में आपके अच्छे दिन की शुरुआत होगी. धीरे-धीरे व्यापार में वृद्धि होगी.
तुला राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना उत्तम रहनेवाला है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. धार्मिक यात्रा पर निकल सकते हैं. घर में भी कोई धार्मिक कार्य पूरे होंगे. परिवार के लोग इकट्ठे होंगे. जिससे आपको परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.
वृश्चिक राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना बेहद उत्तम रहने वाला है. भगवान शिव की कृपा बरसेगी. नौकरी करने वालों के वेतन में वृद्धि होगी एवं प्रमोशन भी मिल सकता है. घर में आ रही बाधाएं बिल्कुल दूर हो जाएंगी. लंबे समय से जो भी कार्य अटके हैं वो पूरे होंगे. व्यापार में निवेश करने से अच्छा धन लाभ प्राप्त हो सकता है.
धनु राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना पावन रहने वाला है. आप पर शिव की विशेष कृपा बरसेगी. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है. जो भी छात्र सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए सावन का महीना बेहद अच्छा रहने वाला है. वहीं, व्यापार करने वालों लाभ पहुंचाएगा, आमदनी बढ़ेगी.
मकर राशिः इस राशि के जातकों को सावन में थोड़ा सावधानी बरतने की जरूरत है. नौकरी या व्यापार में बदलाव आ सकता है. खर्च में बढ़ोतरी होगी. आमदनी कम होने की वजह से आप परेशान रह सकते हैं. अपने जीवन साथी के साथ मनमुटाव होने की संभावना है. ज्यादा गुस्सा ना करें. सेहत पर ज्यादा ध्यान दें. हर सोमवार भगवान शिव की पूजा करने से महीना अच्छा बीतेगा.
कुंभ राशिः इस राशि के जातकों के लिए सावन का महीना संघर्ष के साथ व्यतीत होने वाला है. यह महीना आपके लिए मिलाजुला साबित होगा. सेहत खराब हो सकता है. जिससे अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. सेहत पर ध्यान दें. ज्यादा तनाव ना लें.
मीन राशिः इस राशि वालों के लिए यह सावन का महीना मिलाजुला साबित होने वाला है. आप सेहत पर ध्यान दें. धैर्य के साथ किसी कार्य को अंजाम दें. किसी व्यक्ति पर ज्यादा भरोसा ना करें. व्यापार में सोच समझ कर फैसला लें. जातकों के लिए यात्रा का योग बन रहा है. जिससे फायदा पहुंचने वाला है.
.
Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : July 07, 2023, 09:40 IST