Home National सावन में शुक्रवार शाम से सोमवार रात तक रहेगा यूपी के इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बनाए गए 18 प्वाइंट

सावन में शुक्रवार शाम से सोमवार रात तक रहेगा यूपी के इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बनाए गए 18 प्वाइंट

0
सावन में शुक्रवार शाम से सोमवार रात तक रहेगा यूपी के इन रूटों पर ट्रैफिक डायवर्जन, बनाए गए 18 प्वाइंट

[ad_1]

 सावन, शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का खाका तैयार कर लिया है। इस दौरान यह डायवर्जन हर सप्ताह शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात दस बजे तक लागू रहेगा। वहीं शिवरात्रि को लेकर 12 जुलाई की रात आठ बजे से 15 जुलाई की रात दस बजे तक डायवर्जन रहेगा।

एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने बताया कि चार जुलाई से सावन शुरू हो रहे हैं और हर साल गंगा समेत विभिन्न नदियों से जल लाकर लाखों श्रद्धालु बरेली के नाथ मंदिरों में जलाभिषेक करते हैं। ट्रैफिक पुलिस के आंकलन के मुताबिक अनुमानित 75-80 प्रतिशत कांवड़िया कछला घाट से गंगाजल लेकर बदायूं-भमोरा-देवचरा-रामगंगा-करगैना-चौपुला पुल से होकर नगर के विभिन्न शिव मन्दिरों में पहुंचते हैं।

● लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बड़ा बाईपास होते हुए रामपुर, मिलक, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुए दिल्ली को जा सकेगें। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आएंगे।

डायवर्जन प्वाइंट

सेटेलाइट चौराहा पीलीभीत रोड पर शाहजहांपुर की ओर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक।

●बीसलपुर चौराहा बरेली से बीसलपुर की ओर चलने वाले सवारी वाहन रुहेलखंड चौकी तक ही आ-जा सकेंगे। भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।

●चौकी चौराहा रोडवेज बसें सेटेलाइट होते गंतव्य को जाएंगी।

●चौपला ओवरब्रिज बदायूं की ओर जाने वाले वाहन लालफाटक से होकर जाएंगे।

●मिनी बाईपास रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन मिनी बाईपास तिराहे से इज्जतनगर फाटक बड़ा बाईपास होकर जाएंगे।

●झुमका तिराहा शाहजहांपुर, लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास होकर जा सकेगें।

●बिलवा पुल नैनीताल की ओर से आने वाले वाहन बड़ा बाईपास से लखनऊ की ओर जा सकेंगे। नैनीताल से आगरा की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर जाएंगे।

●विलयधाम पीलीभीत की ओर से बदायूं एवं आगरा की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से मिलक, रामपुर, शाहबाद होकर जाएंगे।

●इन्वर्टिस तिराहा लखनऊ से मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से होकर अपने गन्तव्य को जाएंगे।

●इज्जतनगर तिराहा यहां से वाहन मिनी बाईपास होकर जाएंगे।

●मंडी समिति तिराहा डेलापीर सौ फुटा पश्चिमी रोड से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेगा।

●रामगंगा तिराहा बदायूं की ओर से आने वाला वाहन सुभाषनगर रोड पर नहीं आने दिया जाएगा। ये वाहन रामगंगा तिराहा से बुखारा मोड़ की तरफ डायवर्ट किया जाएंगे।


●बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जाएंगे।

●नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।

●बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बड़ा बाईपास, मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बवराला, गुन्नौर, नरौरा, अलीगढ़ होकर आ-जा सकेगें।

●रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन नेशनल हाईवे से बरेली बड़ा बाईपास से फरीदपुर बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।

●मिनी बाईपास से रामपुर, मुरादाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे, उन्हें इज्जतनगर फाटक, बड़ा बाईपास की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

●परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाईपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। श्यामगंज, लीचीबाग, सेटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होंगे। बरेली शहर के समस्त ट्रांसपोर्टर सावन माह में अपना कारोबार ट्रांसपोर्टनगर से संचालित करेगें।

(यह डायवर्जन शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार रात दस बजे तक लागू रहेगा)

●पुराने बसअड्डा से सभी रोडवेज बसें अय्यूब खां चौराहा (पटेल चौक) चौकी चौराहा, बियावानी कोठी, मालियों की पुलिया, सेटेलाइट होकर जा सकेंगी।

●दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, ट्रांसपोर्टनगर इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

●लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, ट्रांसपोर्टनगर, फरीदपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।

●बरेली से आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन मिलक रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आ-जा सकेगें।

●बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन लाल फाटक, रामगंगा, अखा, गैनी, अलीगंज, आंवला, कुवरगांव से होकर आ-जा सकेंगे।

कांवड़, सावन की तैयारियों की आईजी ने की समीक्षा

सावन एवं कांवड़ की तैयारियों को लेकर आईजी डॉ. राकेश सिंह ने सोमवार को रेंज के चारों जिले बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और पीलीभीत के कप्तानों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। साथ ही शासन के अभियानों की भी समीक्षा की गई।  सावन की तैयारियों से पहले आईजी ने शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की समीक्षा की।

 

[ad_2]

Source link