Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeLife Styleसावन सोमवार पर करें सरल उपाय, पितृ दोष होगा दूर, आर्थिक तंगी...

सावन सोमवार पर करें सरल उपाय, पितृ दोष होगा दूर, आर्थिक तंगी होगी दूर


हाइलाइट्स

आज सावन मास का सातवां सोमवार है.
शादी में आ रही परेशानी के लिए कुछ सरल उपाय अपना सकते हैं.

Sawan Somwar Ke Saral Upay : सावन का महीना 4 जुलाई से शुरु हुआ था जो 31 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार सावन मास में अधिक मास लगा था जिसके कारण ये महीना 59 दिना का पड़ा. अधिक मास 16 अगस्त 2023 को समाप्त हो गया. आज सावन का सातवां सोमवार है. पहला 10 जुलाई को पड़ा था और अंतिम सावन सोमवार 28 अगस्त 2023 को पड़ रहा है. महादेव के प्रिय महीने में उन्हें प्रसन्न करने और हर तरह की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए 7 ज्योतिष उपाय अपना कर लाभांवित हो सकते हैं. इन उपायों से आप शादी में आ रही अड़चन, आर्थिक तंगी और पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य विनोद सेनी पोद्दार. 

1- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि यदि आपके विवाह में अड़चन आ रही है तो रोज शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध चढ़ाएं. इससे जल्दी ही आपके विवाह के योग बनने लगेंगे.

यह भी पढ़ें – अभी तक नहीं किया तर्पण, पितृ पक्ष में तुलसी के पास रखें ये 1 चीज, नहीं करना पड़ेगा पिंडदान

2-सावन मास में प्रतिदिन नंदी को हरा चारा खिलाएं. इससे जीवन में सुख-समृद्धि आएगी और मन प्रसन्न रहेगा.

3-वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप पूरे सावन के महीने में नियमित रूप से गरीबों को भोजन कराएं, तो इससे आपके घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी. इसके अलावा पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी. जिससे आपका पितृ दोष कम होने लगेगा.

4-रोज सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निपट कर समीप स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं और भगवान शिव का जल से अभिषेक करें और उन्हें काले तिल अर्पण करें. इसके बाद मंदिर में कुछ देर बैठकर मन ही मन में ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करें.

5-रोज किसी नदी या तालाब जाकर आटे की गोलियां मछलियों को खिलाएं. जब तक यह काम करें मन ही मन में भगवान शिव का ध्यान करते रहें. यह धन प्राप्ति का बहुत ही सरल और सटीक उपाय है.

6-भगवान शिव को तिल चढ़ाने से रोगों का नाश हो जाता है, ऐसा शिवपुराण में लिखा है.

यह भी पढ़ें – घर में लगा लें बस ये 1 पौधा, माता लक्ष्मी करेंगी स्थाई निवास, मनी प्लांट से भी ज्यादा है खास

7-भगवान महादेव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है. जो व्यक्ति अपने जीवन में सुख चाहता है, उसे सावन सोमवार ये उपाय पर करना चाहिए.

Tags: Astrology, Lord Shiva, Religion, Shrawan maas



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments