Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeNational'सावरकर का अपमान करने वाले राहुल के समर्थन में उद्धव की शिवसेना'...

‘सावरकर का अपमान करने वाले राहुल के समर्थन में उद्धव की शिवसेना’ : एकनाथ शिंदे का ठाकरे पर हमला


हाइलाइट्स

शिंदे का आरोप- राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय का भी अपमान किया
विनायक दामोदर सावरकर पर लगातार गर्मा रही महाराष्ट्र की सियासत
उद्धव ठाकरे भी सावरकर पर राहुल गांधी को दे चुके हैं नसीहत

मुंबई. महाराष्ट्र में वीर सावरकर को लेकर सियासी संग्राम थमने का नाम नहीं ले रहा है. राहुल गांधी के बयान के बाद पहले उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर बोलने पर नसीहत दी फिर संजय राउत ने बयान दिया. अब इनके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना कांग्रेस नेता राहुल गांधी का समर्थन कर रही है, जिन्होंने विनायक दामोदर सावरकर का ‘जानबूझकर कर अपमान किया’ है. उन्होंने इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है. शिंदे ने दावा किया कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और ‘मोदी उपनाम’ पर टिप्पणी कर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समुदाय का भी अपमान किया है एवं जनता कांग्रेस नेता को सड़क पर चलने नहीं देगी.

विधानमंडल के बजट सत्र के समापन के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट को हिंदुत्व के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी की जानबूझकर सावरकर और प्रधानमंत्री मोदी का अपमान करने के लिए निंदा करता हूं. जनता राहुल गांधी को सड़क पर चलने नहीं देगी.’’ उन्होंने कहा कि जनता सावरकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे जैसे देश भक्त का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने देश और दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय लोकतंत्र को निशाना बनाकर देश का अपमान किया है. उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान ‘भारत तोड़ो’ की बात की.’’ उन्होंने कहा कि यह ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण हे कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना राहुल के साथ खड़ी है जो सावरकर का अपमान कर रहे हैं.’’

राहुल माफी मांगें: शिंदे
इससे पहले विधानसभा में विपक्ष की ओर से ‘पिछले सप्ताह’ लाए गए प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए शिंदे ने कहा था कि राहुल गांधी को जिस कानून के तहत संसद सदस्य के तौर पर अयोग्य करार दिया गया है, उसे कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने बनाया था और मोदी सरकार ने उसे महज लागू किया है. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ‘‘राहुल गांधी दोषी करार दिए गए और स्वत: लोकसभा सदस्य के तौर पर अयोग्य हो गए, लेकिन वह लगातार विनायक दामोदर सावरकर का यह कहकर अपमान कर रहे हैं कि वह सावरकर नहीं हैं, जो माफी मांगें. वह खुद को क्या समझते हैं? उन्हें दंडित किया जाना चाहिए.’’

” isDesktop=”true” id=”5676465″ >

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाताओं से कहा कि विपक्षी सदस्यों ने विधायी कार्य में सरकार का सहयोग किया और यही वजह है कि बजट सत्र के दौरान रिकॉर्ड काम हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की परंपरा राजनीतिक विरोध का रहा है और इसे शत्रुता के तौर पर नहीं देखा जाता.’’

‘मोदी उपनाम’ पर दोषी ठहराए गए हैं राहुल गांधी
‘‘मोदी उपनाम’’ वाली टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में बुधवार को सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई. हालांकि, सजा 30 दिन के लिए निलंबित कर जमानत दे दी ताकि वह फैसले को चुनौती दे सकें. एक दिन बाद, लोकसभा सचिवालय ने एक अधिसूचना में कहा कि लोकसभा की सदस्यता से उनकी अयोग्यता दोषसिद्धि की तारीख 23 मार्च से प्रभावी होगी.

गौरतलब है कि लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘मेरा नाम सावरकर नहीं है. मेरा नाम गांधी है और गांधी किसी से माफी नहीं मांगेगा.’’

Tags: Eknath Shinde, Rahul gandhi, Uddhav thackeray



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments