ऐप पर पढ़ें
पति-पत्नी के ऊपर बने जोक्स तो आपने बहुत बार पढ़े होंगे लेकिन इस बार पढ़े मजेदार सास-बहू के चुटकुले। जिसे पढ़ने के बाद हंसी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा। तो अगर काम का स्ट्रेस चेहरे की हंसी को गायब कर रहा है तो बस इन मजेदार जोक्स को पढ़ लें। सारा गुस्सा और तनाव चुटकियों में छूमंतर हो जाएगा और चेहरे पर हंसी लौट आएगी।
Read Funny Jokes
बाप बेटे ने मिलकर वड़ी मुश्किल से
सास बहु का झगड़ा शांत करवाया
तभी बच्चे ने नानी को आते देखा और चिलाया
तीसरी लहर आ गई
तीसरी लहर आ गई
दर्जी बस में चढ़ा तभी उसका फोन बजा और वो वोला
तू हाथ काट कर रख गला मैं आकर कांटूगा
इतना सुनकर सारी बस खाली हो गई
संता-तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
बंता-बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे
डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे
सिंपी-और अब??
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं
बाप:-बेटा,अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं
बेटा:-लेकिन पापा भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लग जाता है