
[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
संतकबीरनगर के मगहर में एक शख्स ने गोलू सिंह के नाम से फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाई। उस फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट छत्तीसगढ़ के विलासपुर की युवती को भेजी। दोनों के बीच दोस्ती हुई। ऑनलाइन चैटिंग के साथ प्यार भी परवान चढ़ गया। दोनों ने लव मैरिज कर ली। प्रेम विवाह के बाद युवती गर्भवती हो गई तो जबरिया गर्भपात करा दिया। इस बीच आधार कार्ड और पासबुक युवती के हाथ लगी तब उसे पता चला कि गोलू सिंह समझकर जिसके साथ उसने प्रेम विवाह किया, उसका नाम साहिल खां है।
लड़की ने सच जानते ही विरोध जताया तो उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाना लगा। इसके बाद युवती ने कोतवाली खलीलाबाद पहुंच कर युवक समेत आठ आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी इंचार्ज रजनीश राय ने बताया कि मगहर चौकी क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी साहिल खां पुत्र नुरिल हसन (26) ने फेसबुक पर जाति और धर्म छिपाकर गोलू सिंह के नाम से आईडी बनाई और मध्य प्रदेश के विलासपुर की रहने वाली एक 28 वर्षीय युवती से प्रेम सम्बन्ध बना लिया। दोनों के बीच तीन साल से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था।
बरेली मंडल के 14 युवाओं ने लिंग परिवर्तन को डाली अर्जी, क्या है प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी ने फेसबुक के जरिए युवती को अपने पास बुला लिया और दोनों साथ में रहने लगे। युवती को उस समय झटका लगा जब युवक के पासबुक, आधार कार्ड पर लिखे नाम और पता से उसकी असलियत सामने आ गई। उसके बाद से दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई। युवती के विरोध जताने पर युवक और उसके परिवार वाले धर्म परिर्वतन का दबाव बनाने लगे। इस दौरान आरोपितों ने युवती का गर्भपात करा दिया। इसके बाद युवती ने मंगलवार कोतवाली खलीलाबाद में साहिल खां, उसके पिता, माता, भाई और बहन सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया है।
[ad_2]
Source link